राखी सावंत की मांग:एक्ट्रेस ने कहा- मैं जैसी हूं सलमान खान और भगवान ने मुझे वैसे ही अडॉप्ट कर लिया, आप भी मुझे वैसी ही अपना लोएक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत का कहना है कि वे खुद को हाई सोसाइटी की बताने में यकीन नहीं रखतीं। बल्कि वे जो हैं, उसे उसी रूप में स्वीकार करना पसंद करती हैं। राखी ने यह भी कहा कि भगवान और सलमान खान दोनों ने उन्हें अडॉप्ट किया है और वे खुद को बदल नहीं सकतीं। वे एक इंटरव्यू में बात कर रही थीं और सोशल मीडिया यूजर्स से मिलने वाले कमेंट्स पर रिएक्शन दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि वे ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनतीं, बल्कि वह पहनती हैं, जिसमें वे कम्फर्टेबल होती हैं।
मैं जैसी हूं, मुझे अडॉप्ट कर लो : राखी सावंत
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में एक फैन के कमेंट पर रिएक्शन करते हुए राखी ने कहा, “यार आप कितने दिन झूठ बोलेंगे? कितने दिन आप झूठा नाटक करेंगे? इसलिए मैंने पहले से ही खुद को ऐसी रखा है। भैया मैं जैसी हूं, मुझे अपना लो। मैं जैसी हूं, मुझे अडॉप्ट कर लो। अरे अब तो सलमान (खान) जी ने भी मुझे ऐसे ही अडॉप्ट कर लिया है। अरे मुझे तो ‘बिग बॉस’ ने भी ऐसे ही अडॉप्ट कर लिया है और देश की जनता ने भी। जैसी हूं मैं, वैसी ही हूं। मैं ऐसी क्यों हूं? जैसी भी हूं अच्छी हूं।”
राखी ने आगे कहा, “मुझे गॉड ने भी ऐसे ही अडॉप्ट कर लिया है। दोस्तों मैं खुद को बदल नहीं सकती। मैं झूठे रास्तों पर नहीं चल सकती। सब लोग हाई सोसाइटी-हाई सोसाइटी करते हैं। एक अंधे के पीछे सारे अंधे चल पड़ते हैं। उन्होंने ये कॉस्टयूम पहना तो वो भी वही कॉस्टयूम पहनेंगे। इन्होने ये नेल्स किया तो वो भी यही नेल्स करेंगे। मुझे नहीं पता क्यों? आप अपना स्टाइल करो। आप क्या हो? अपने दिल से पूछो। अरे उस हीरोइन ने ऐसा किया तो मैं भी ऐसा ही करूंगी, नहीं। मैं ब्रांडेड कॉस्टयूम नहीं पहनती। मुझे जो अच्छा लगता है, मेरे दिल को जो अच्छा लगता है, मैं वही करती हूं।”
‘बिग बॉस 14’ में नजर आई थीं राखी सावंत
राखी सावंत सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं और फाइनलिस्ट में शामिल हुई थीं। हालांकि, ऐन मौके पर उन्होंने 14 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बाहर होने का रास्ता चुना। क्योंकि उन्हें कैंसर से जूझ रहीं मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। राखी की मां के इलाज में सलमान खान ने भी काफी मदद की। एक्ट्रेस ने सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “सलमान भाई, आपने मेरी मां को बचाया। मैं अपनी जिंदगी में और कुछ नहीं चाहती। सिर्फ अपनी मां को चाहती हूं।” पैपराजी से बात करते हुए राखी ने सलमान खान को एंजेल और मसीहा बताया था।