राष्ट्रपति कोविंद थोड़ी देर में भीमराव अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करेंगे
June 29, 2021
मिलिट्री स्टेशन के पास फिर ड्रोन एक्टिविटी:जम्मू के सुंजवान में उड़ता दिखा ड्रोन, तीन दिन में ऐसी तीसरी घटना
June 29, 2021

ये जद्दोजहद क्योंकि हमें पढ़ना है:घाटी के जिन इलाकों में नेटवर्क नहीं, वहां खुले मैदानों में स्कूल फिर शुरू

ये जद्दोजहद क्योंकि हमें पढ़ना है:घाटी के जिन इलाकों में नेटवर्क नहीं, वहां खुले मैदानों में स्कूल फिर शुरू25 गांवों में 100 स्थानों पर संचालित हो रहे हैं ये स्कूल, 8वीं तक की पढ़ाई, पहाड़ी रास्ते पार कर आते हैं बच्चे
जम्मू-कश्मीर में खुले मैदानों में लगने वाले कम्युनिटी स्कूल 8 महीने बाद दोबारा शुरू हो गए हैं। यहां 1300 बच्चे पढ़ने भी पहुंचने लगे हैं। बडगाम के शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रमजान वानी बताते हैं कि ये स्कूल घाटी के 25 गांवों में करीब 100 जगहों पर संचालित हो रहे हैं। इनकी शुरुआत कोरोना काल के दौरान की गई थी, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो।

दरअसल, कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस हो रही थीं। लेकिन घाटी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं है। उन बच्चों को ध्यान में रखते हुए खुुले मैदान में कम्युनिटी स्कूल शुरू किए गए। पिछले साल तक इन स्कूलों में करीब 2200 बच्चे पढ़ने पहुंच रहे थे। लेकिन ठंड के कारण इन्हें एक नवंबर से बंद कर दिया गया।
इसके बाद मार्च-अप्रैल में स्कूल खोले जाने थे, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते स्कूलों को बंद रखना पड़ा। 24 जून से स्कूल खोले गए। पहले दिन करीब 500 बच्चे पहुंचे। अब इनकी संख्या बढ़कर 1300 तक पहुंच गई है। खास बात यह है कि पढ़ाई के प्रति बच्चे भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, क्योंकि वे 3-3 किमी पहाड़ी और पथरीले रास्ते पार करके कम्युनिटी स्कूल पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES