ओलिंपिक से पहले भारत के लिए गुड न्यूज:राही सरनोबत ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता, मनु चूकीं
June 29, 2021
गांव फूसगढ़ में रेडीमेड कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री मे लगी आग, हरियाणा और पंजाब समेत कई प्रदेशों में होती थी
June 30, 2021

यूरो कप में सबसे बड़ा उलटफेर:स्विट्जरलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को शूटआउट में हराया,

यूरो कप में सबसे बड़ा उलटफेर:स्विट्जरलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को शूटआउट में हराया, एमबाप्पे ने मिस की पेनल्टी; स्विस टीम 60 साल में पहली बार क्वार्टर-फाइनल खेलेगीयूरो कप में सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वर्ल्ड नंबर-16 स्विट्जरलैंड की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया। टीम 60 साल के यूरो कप इतिहास में पहली बार यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। फाइनल स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद मैच शूटआउट में पहुंचा।

स्विट्जरलैंड के सभी 5 खिलाड़ियों ने पेनल्टी पर गोल दागे। वहीं, फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कीलियम एमबाप्प ने आखिरी पेनल्टी मिस कर दिया। स्विस गोलकीपर सोमेर ने शानदार सेव कर टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया। क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड का मुकाबला स्पेन से होगा।हाफ टाइम में स्विस टीम की लीड थी
बुखारेस्ट में खेले गए इस मैच में काफी मैजिकल मोमेंट देखने को मिले। हाफ टाइम तक स्विस टीम 1-0 से आगे चल रही थी। सेफेरोविच ने मैच के 15वें मिनट में ही गोल दागा था। इसके बाद अगले 2 गोल दूसरे हाफ में फ्रांस की टीम ने दागे। फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने 57वें और 59वें मिनट में 2 गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में 80 मिनट तक फ्रांस ने 3 गोल दागे
इसके बाद फ्रेंच मिडफिल्डर पॉल पोग्बा ने 75वें मिनट में शानदार गोल दाग अपनी टीम को स्विट्जरलैंड पर 3-1 की बढ़त दिला दी। फ्रांस के मजबूत डिफेंस को देख ऐसा लग रहा था कि अब फ्रांस की टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी। तभी 81वें मिनट में सेफेरोविच ने अपना और स्विट्जरलैंड का दूसरा गोल दागा।आखिरी 10 मिनट में स्विट्जरलैंड ने 2 गोल दागे
इसके बाद आखिरी यानी 90वें मिनट में स्विट्जरलैंड के गवरानोविच ने शानदार गोल दाग स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। इस तरह मैच फाइनल टाइम तक ड्रॉ रहा और एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद टाई तोड़ने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।पेनल्टी शूटआउट

स्विट्जरलैंड के मारियो गवरानोविच ने गोल दागा। स्विस टीम 1-0 से आगे।
फ्रांस के पॉल पोग्बा ने गोल किया। स्कोर 1-1 से बराबर।
स्विट्जरलैंड के फैबियन शार ने गोल दागा। स्विस टीम 2-1 से आगे।
फ्रांस के ओलिवर गिरूड ने गोल दागा। स्कोर 2-2 से बराबर।
स्विट्जरलैंड के मैनुअल अकांजी ने गोल दागा। स्विस टीम 3-2 से आगे।
फ्रांस के मार्कस थुर्रम ने गोल किया। स्कोर 3-3 से बराबर।
स्विट्जरलैंड के रुबेन वर्गास ने गोल किया। स्विस टीम 4-3 से आगे।
फ्रांस के किमपेम्बे ने गोल दागा। स्कोर 4-4 से बराबर।
स्विट्जरलैंड के आदमिर मेहमेदी ने गोल दागा। स्विस टीम 5-4 से आगे।
फ्रांस के कीलियन एमबाप्पे ने गोल मिस किया। स्विस टीम ने 5-4 से पेनल्टी शूटआउट जीता।स्विस टीम ने रचा इतिहास
1954 के वर्ल्ड कप के बाद यानी 67 साल बाद पहली बार होगा जब स्विट्जरलैंड की टीम किसी मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। वहीं 1938 के बाद ये पहली बार है जब उसने किसी टूर्नामेंट का नॉकआउट मैच जीता है।
स्विस टीम ने पहली बार पेनल्टी शूटआउट जीता
स्विट्जरलैंड ने अब तक 4 कॉम्पिटिटिव पेनल्टी शूटआउट खेले थे। तीन में टीम को हार मिली थी और यह मैच जीता। 2016 में भी यूरो कप के राउंड ऑफ-16 में पोलैंड ने स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया था।

वहीं, फ्रांस ने 7 कॉम्पिटिटिव पेनल्टी शूटआउट खेले हैं। इसमें से टीम को 3 में जीत और 3 में हार मिली। फ्रांस ने यूरो कप में सिर्फ 2 बार पेनल्टी शूटआउट खेला है। यह दोनों मैच 1996 में खेले गए थे। तब फ्रांस ने 1 मैच जीता था। साथ ही 1 मैच में टीम को हार मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES