एफडीडीआई में एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट कोर्स भी होल्डफैशन डिजाइन व फुटवियर डिजाइनिंग में 120 सीटों पर आए
June 29, 2021
दुर्गती:2020 में सील किए हाफिजाबादी क्लब का ~1.44 लाख जमा करा खोला था गेटएडीए,
June 29, 2021

गंदा पानी:सनौली खुर्द में जोहड़ ओवरफ्लो होने से घरों में घुसा गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानीलोग बोले-

गंदा पानी:सनौली खुर्द में जोहड़ ओवरफ्लो होने से घरों में घुसा गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानीलोग बोले- बार-बार शिकायत के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे समाधान
सनौली खुर्द गांव में जोहड़ ओवरफ्लो होने से गंदा पानी साथ लगते घरों में घुस गया। पानी भरने से मकानों की दीवारों में दरारें आ गई। मकान गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने खंड प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को देकर पानी निकलवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि घरों व खेतों में पानी घुसने से रोकने के लिए उन्होंने हजारों रुपए खर्च कर जेसीबी से मिट्टी डलवानी पड़ी है, ताकि जोहड़ का पानी खेतों व घरों में न घुसे।

बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उसकी सुध तक नहीं ली, जिसका खामियाजा उससे भारी नुकसान उठाकर भुगतना पड़ रहा है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के ओवरफ्लो हो जाने के कारण उनके मकानों के पिछली तरफ भारी मात्रा में पानी भर गया है, जिससे मकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ में गंदगी फैलने से मच्छरों की भरमार भी हो गई है। कई बार तो सांप जैसे खतरनाक जीव भी उनके घर में घुस जाते हैं। इससे उनके बच्चे व महिलाएं भी घर के अंदर जाने से कतराने लगे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो अपने बच्चों सहित जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। गांव का तालाब ओवरफ्लो हो जाने के कारण गांव में समस्याओं की झड़ी लग गई है। तालाब के गंदे पानी से आस-पास के घरों के पशु बीमार हो रहे हैं। वहीं, मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। मच्छरों के कारण गांव में बीमारियां बढ़ गई हैं। मलेरिया का खतरा उत्पन्न हो गया है, लेकिन प्रशासन ग्रामीणों के लिए कुछ नहीं कर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES