खाप चौधर पर रार:कंडेला खाप का प्रधान घोषित करने के एक दिन बाद ही गांव के दूसरे पक्ष की पंचायत, कहा- कल बनाए प्रधान को वे नहीं मानतेपूर्व प्रधान रणधीर सिंह बोले- खाप का प्रधान चुनने के लिए जल्द बुलाई जाएगी पंचायत
कंडेला खाप की चौधर को लेकर फिर से रार शुरू हो गई है। कंडेला गांव के लोगों द्वारा पूर्व सरपंच ओमप्रकाश कंडेला को प्रधान बनाने के अगले दिन सोमवार को ही गांव के मौजिज लोगों की पंचायत कंडेला खाप के पूर्व प्रधान रणधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें फैसला लिया कि रविवार को गांव के कुछ लोगों द्वारा खाप का प्रधान बनाया था, वे उसको खारिज करते हैं। हम उन्हें खाप का प्रधान नहीं मानते।
पंचायत में शामिल पूर्व सरपंच महाबीर, भाकियू प्रधान हजूरा सिंह, विजेंद्र उर्फ काला नंबरदार, प्रताप सिंह, धर्मपाल उर्फ भूरा, ब्लॉक समिति सदस्य रमेश आदि लोगों ने कहा कि यह सब घटनाक्रम गांव के कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा भाईचारा खराब करने के लिए किया गया। यह सब गांव व खाप को बदनाम करने की साजिश है। इसके पीछे कुछ राजनीतिक व निजी स्वार्थ छिपा है। बता दें कि खाप प्रधानी को लेकर पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला ने भी इसे राजनीति से प्रेरित लोगों की साजिश बताया था। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान रणधीर सिंह ने दावा किया कि आज की पंचायत में सभी 36 बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार भी रखे। उन्होंने कहा कि प्रधान चुने जाने का अधिकार कंडेला के साथ सभी गावों को है। प्रधान चुनने को जल्द पंचायत बुलाई जाएगी।
36 बिरादरी के मौजिज लोगों ने चुना : ओमप्रकाश
एक दिन पहले बनाए गए कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने कहा कि सभी खाप के गांवों की ओर से पिछली पंचायत में कंडेला गांव काे ही प्रधान चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी। रविवार को गांवों के 36 बिरादरी के मौजिज लोगों ने मुझे प्रधान चुना है और मैं खाप प्रधान हूं। बीजेपी के इशारे पर पूर्व प्रधान टेकराम कंडेला भाईचारे व किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन भाईचारा वआंदोलन को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। जल्द की खाप की कार्यकारिणी बनाई जाएगी।