हरियाणा की महामारी से जंग:HM अनिल विज बोले-कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को हम तैयार,
June 29, 2021
गंदा पानी:सनौली खुर्द में जोहड़ ओवरफ्लो होने से घरों में घुसा गंदा पानी, लोगों को हो रही परेशानीलोग बोले-
June 29, 2021

एफडीडीआई में एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट कोर्स भी होल्डफैशन डिजाइन व फुटवियर डिजाइनिंग में 120 सीटों पर आए

शिक्षण संस्थान:एफडीडीआई में एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट कोर्स भी होल्डफैशन डिजाइन व फुटवियर डिजाइनिंग में 120 सीटों पर आए 2000 आवेदन, मेरिट के आधार पर हो सकते हैं दाखिले, छात्र 30 जून तक करें आवेदन
कोविड का असर सभी शिक्षण संस्थानों पर देखने को मिल रहा है। फुटवियर डिजाइन ऐंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में इस बार एमबीए रिटेल मैनेजमेंट कोर्स को होल्ड कर दिया हैै। वहीं वर्ष 2019 में लेबर बूट्स एंड एसेसरीज डिजाइन काेर्स काे भी हाेल्ड किया गया था। इसका कारण काेर्स में विद्यार्थियों की दिलचस्पी नहीं थी और आवेदन भी नहीं आए थे।

एफडीडीआई में इस बार फैशन डिजाइनिंग व फुटवियर डिजाइनिंग में 120 सीट पर करीब 2000 आवेदन आए हैं। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख निर्धारित नहीं की गई है। संभावना है कि इस बार भी पिछले साल की तरह मेरिट के आधार पर ही दाखिले होंगे।

मेरिट आधार पर हो सकते हैं दाखिले
एफडीडीआई में ऑल इंडिया सलेक्शन टेस्ट यानी एआईएसटी के आधार पर दाखिले होते हैं, लेकिन वर्ष 2020 में कोविड के चलते यह दाखिला प्रक्रिया बदलकर मेरिट पर आधारित कर दी गई थी। इस बार भी मेरिट के आधार पर ही दाखिले होने की संभावना है। क्योंकि एआईएसटी का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है।

ये है दाखिला प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

आवेदन में एडिटिंग करने की अंतिम तिथि 6-7 जुलाई {एआईसीटी का शेड्यूल जारी नहीं हुआ।

वेबसाइट पर आवेदन करें
कैंपस में फुटवियर डिजाइनिंग व फैशन डिजाइनिंग में दाखिले के लिए अंतिम तिथि 30 जून है। एफडीडीआई की ऑफिशियल साइट पर जाकर विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी।

एक से शुरू होंगी कक्षाएं
विद्यार्थियों की कक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कोविड के मद्देनजर हालातों को देखकर सेंट्रल गर्वमेंट के आदेशों के अनुसार ही कक्षाओं के ऑनलाइन या ऑफलाइन का निर्णय लिया जाएगा।

फ्रांस व जर्मनी की स्पेशल मशीनों पर छात्रों को मिलता है प्रशिक्षण
एफडीडीआई में विद्यार्थियों को फ्रांस व जर्मनी की स्पेशल मशीनों पर प्रशिक्षित किया जाता है। यहां कई मशीनें तो ऐसी हैं, जो फुटवियर फैक्ट्रियों में भी उपलब्ध नहीं होती।

फ्रांस व जर्मनी की स्पेशल मशीनों पर छात्रों को मिलता है प्रशिक्षण
एफडीडीआई में विद्यार्थियों को फ्रांस व जर्मनी की स्पेशल मशीनों पर प्रशिक्षित किया जाता है। यहां कई मशीनें तो ऐसी हैं, जो फुटवियर फैक्ट्रियों में भी उपलब्ध नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES