महामहिम के UP दौरे का आज आखिरी दिन:राष्ट्रपति कोविंद थोड़ी देर में भीमराव अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करेंगे; लोकभवन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगेउत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रपति सुबह 9:55 बजे राजभवन से लोक भवन के लिए निकलेंगे। सुबह दस बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। 10:40 में राष्ट्रपति कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। शाम 4:30 बजे रामनाथ कोविंद परिवार के साथ विशेष विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
1.4 एकड़ में बनेगा अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र
यूपी सरकार के द्वारा राजधानी लखनऊ के ऐशबाग क्षेत्र में 1.4 एकड़ जमीन पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्यपाल और आनंदीबेन की मौजूदगी में शिलान्यास करेंगे।
ये होंगी सुविधाएं
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 25 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बाबा साहेब की पवित्र अस्थियों का कलश दर्शन के लिए स्थापित किया जाएगा। यहां पर पुस्तकालय, शोध केंद्र, 750 लोगों की क्षमता का अत्याधुनिक प्रेक्षागृह और आभासी संग्रहालय का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा डॉरमेट्री, कैफिटेरिया, भूमिगत पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मिलेंगी। संस्कृति विभाग की ओर से अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।
राष्ट्रपति का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
राजभवन से सुबह 9:55 पर राष्ट्रपति लोक भवन पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति 10:00 बजे कार्यक्रम में भाग लेंगे
स्वस्ति वाचन एवं शंख वादन किया जाएगा, इसके बाद बौद्ध भिक्षुओं द्वारा संगायन गायन पारित पाठ किया गया जाएगा।
इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर संस्कृतिक केंद्र पर आधारित वाक थ्रू फिल्म दिखाई जाएगी।
10:40 में राष्ट्रपति अपना संबोधन देंगे। इसके उपरांत राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपति राजभवन वापस आ जाएंगे।
शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति राजभवन से एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से विशेष विमान से परिवार के साथ दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
यूपी के पांच दिवसीय दौरे पर आए थे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से 25 जून को दिल्ली से अपने पैतृक गांव कानपुर देहात पहुंचे थे। 26-27 जून को राष्ट्रपति ने कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था। इस बीच दो कार्यक्रमों में उन्होंने अपना संबोधन दिया था। इसके बाद वह अपने मित्र केके अग्रवाल से भी मिलने गए थे। 28 जून को राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर से लखनऊ पहुंचे थे।