प्रदेश में 5 जुलाई की सुबह तक बढ़ा लॉकडाउन:यूनिवर्सिटी कैंपस आज से खुलेंगे;
June 28, 2021
सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की लगभग 90 हजार किताबों पर 3 साल से जम रही धूल की परतहम किताबें है।
June 28, 2021

ब्लैक फंगस का कहर:अग्राेहा कॉलेज में 2 और मौतें, भर्ती 57 में से 10 मरीजों की हालत गंभीर,

ब्लैक फंगस का कहर:अग्राेहा कॉलेज में 2 और मौतें, भर्ती 57 में से 10 मरीजों की हालत गंभीर, सर्जरी के बाद भी फैल रहा ब्लैक फंगसमहाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्राेहा में पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनमें एक मरीज हिसार का व दूसरा मरीज राजस्थान के हनुमानगढ़ का था। रविवार को ब्लैक फंगस के 8 नए मरीज इलाज के लिए भर्ती किए गए, वहीं 8 मरीजाें की हालत में सुधार हाेने पर डिस्चार्ज किया गया।

वार्ड में अब 57 रोगियों का इलाज चल रहा है। इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। आलम यह है कि इन मरीजों की आंख, नाक और जबड़े के सर्जरी के बाद भी फंगस काबू नहीं आ रहा है। फंगस दिमाग की ओर बढ़ रहा है। हालांकि मेडिकल काॅलेज प्रशासन का दावा है कि दवाएं और इंजेक्शन की अभी कोई कमी नहीं हैं।

अग्राेहा काॅलेज के नाेडल अधिकारी डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि मेडिकल में अभी तक ब्लैक फंगस से पीड़ित 321 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनमें से 87 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। संडे को 8 मरीज डिस्चार्ज किए और 8 नए मरीज भर्ती हुए। ब्लैक फंगस वार्ड में 57 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 10 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी है। जिनके आंख, नाक व जबड़े के सर्जरी हो चुकी है। अब फंगस दिमाग की तरफ फैल रहा है।

ब्लैक फंगस वार्ड प्रभारी डॉ. प्रवीण रेवड़ी ने बताया कि रविवार को 4 मरीजों की सर्जरी की। जिनमें तीन नाक की व एक जबड़े की शामिल है। 4 मरीजों को आंखों में बढ़ती ब्लैक फंगस को रोकने के लिए इंजेक्शन लगाए गए। अग्रोहा कॉलेज में अभी तक 298 सर्जरी हो चुकी है। जिनमें से 28 मरीजों के जबड़े निकाले गए, 14 मरीजों की आंख भी निकाली गई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES