बेखौफ बदमाश:मैनेजर से गन पॉइंट पर मांगा कैश, कर्मी ने बाथरूम में बंद होकर पुलिस को कॉल की तो भागे, 76 हजार रुपए बचेसनाैली राेड पर आरबीएल फिनसर्व कंपनी में लूट के इरादे से घुसे 3 लुटेरे
सनाैली राेड पर आरबीएल फिनसर्व कंपनी में फील्ड ऑफिसर की सूझबूझ से 3 हथियारबंद लुटेरे लूट करने में नाकाम रहे और उन्हें डर के मारे भागना भी पड़ा। हुआ यूं कि बदमाशाें ने कंपनी मैनेजपर पर देसी पिस्ताैल तानकर कैश मांगा, तभी फील्ड ऑफिसर छिपकर बाथरूम में बंद हाे गए और पुलिस काे काॅल किया। डर के मारे लुटेराें काे दबे पांव भागना पड़ा। लाॅकर में करीब 76 हजार रुपए थे, लेकिन फील्ड ऑफिसर की चलाकी के कारण लूट हाेने से बच गई।
मैनेजर की शिकायत पर किला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट की काेशिश, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनाें लुटेरे नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। करनाल के एबला जागीर निवासी रणबीर सिंह पुत्र मांगाराम सनाैली राेड पर स्थित आरबीएल फिनसर्व में 4 साल से ब्रांच मैनेजर हैं। उन्हाेंने बताया कि उनकी कंपनी महिलाओं के ग्रुप काे लाेन देती है। शनिवार शाम काे 3 युवकाें ने ऑफिस में घुसकर लूटपाट की काेशिश की।
बदमाशाें काे लगा कि पकड़े जाएंगे ताे धमकाते हुए भागे
शाम के करीब 6:30 बजे थे। ऑफिस में मेरे अलावा फील्ड ऑफिसर अशाेक, महिला कर्मी व दाे अन्य कर्मचारी थे। हम कैश लाॅकर में रख चुके थे। मैं बाेतल में गेट के पास रखे कैंपर से पानी भरने गया था। तभी 3 युवक ऑफिस में घुसे। उन्होंने आते ही मेरे साथ हाथापाई की। एक ने पिस्ताैल निकालकर तान ली और बाेला कि कैश दाे। हमने कहा कैश नहीं है। तभी अशाेक छिपकर बाथरूम में घुस गए।
बदमाश उनके पीछे दाैड़ा, लेकिन तब तक वे कुंडी लगा चुके थे। वे पुलिस को कॉल करने लगे, इससे बदमाश डर गए। पिस्ताैल दिखा हमें धमकाने लगे। सारी टेबल की दराजे खाेलकर देखीं। बदमाशाें काे डर था कि बाथरूम में बंद हुआ अशाेक पुलिस काे काॅल कर देगा, इससे वे धमकाते हुए भाग गए। उनके जाने के बाद 100 नंबर काे काॅल कर सूचना दी। पुलिस व सीआईए की टीम आई ताे राहत मिली।