प्रदेश में 5 जुलाई की सुबह तक बढ़ा लॉकडाउन:यूनिवर्सिटी कैंपस आज से खुलेंगे; रिसर्च, प्रैक्टिकल, डाउट दूर करने जा सकेंगे छात्रआंगनबाड़ी केंद्र व क्रेच 31 तक बंद रहेंगे
प्रदेश में ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ लॉकडाउन 5 जुलाई सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, कुछ छूटें भी बढ़ाई गई हैं। मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, इस बार यूनिवर्सिटी कैंपस को खोलने की छूट दी गई है। लेकिन, नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी। कैंपस में रिसर्च स्कॉलर, प्रैक्टिकल क्लास, लैबोरेटरी खोलने की अनुमति रहेगी।
छात्र डाउट दूर करने के लिए कैंपस जा सकेंगे। स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कोचिंग सेंटर आदि खोलने की छूट नहीं मिली है। आंगनबाड़ी केंद्र व क्रेच भी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। स्वीमिंग पूल, स्पॉ, सिनेमा हॉल, थिएटर, बंद रहेंगे।16 जिलों का पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे, सिर्फ रोहतक में 5% से ज्यादा
कोरोना संक्रमितों के साप्ताहिक आंकड़े राहत देने वाले हैं। 20 से 26 जून तक प्रदेश के 16 जिलों में पॉजिटिविटी रेट औसतन 1% से नीचे रहा। 5 जिलों का पॉजिटिव रेट 1 से 5% के बीच रहा। सिर्फ रोहतक ऐसा जिला है, जहां पॉजिटिविटी रेट 6.37% रहा। डब्ल्यूएचओं के मानकों के अनुसार, जहां पॉजटिविटी रेट 5% से नीचे है, वहां महामारी कंट्रोल में मानी जाती है।
ऐसे में 21 जिलों में महामारी कंट्रोल में है। 8 जिलों का पॉजिटिविटी रेट 0.5% से भी कम है। इधर, रविवार को कोरोना के 109 नए केस मिले हैं। 82 दिनों बाद 10 से कम मौतें हुई हैं। 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है।
डेल्टा+ से संक्रमित युवक के परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई
फरीदाबाद, डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मिले युवक व उसके परिवार के 3 सदस्यों की हालिया कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। ईएसआई मेडिकल कॉलेज के रजिस्टार डॉ. ए के पांडेय ने बताया कि अभी तक की रिसर्च में यह सामने आया है कि यह वैरिएंट कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों को फिर से चपेट में ले सकता है।
यहां तक कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन कराया हुआ है उन्हें भी शिकार बना सकता है। लेकिन राहत की बात यह है कि वैक्सीनेशन होने के बाद व्यक्ति गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचेगा। वैक्सीन उसे प्रोटेक्ट करेगी।