एजुकेशन:मूल्यांकन नीति में छात्रों को दिए मार्क्स टेबुलेशन पोर्टल पर होंगे अपलोडसीबीएसई ने जारी की
June 28, 2021
हुड्‌डा शासन में चौटाला पर एक भी केस नहीं हुआपूर्व सीएम एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई की चल रही
June 28, 2021

चरम पर पहुंच रही गर्मी, दो डिग्री बढ़ा तापमान, अभी नहीं बारिश के आसारमौसम साफ होने के कारण दिनभर सताएगी गर्मी,

चरम पर पहुंच रही गर्मी, दो डिग्री बढ़ा तापमान, अभी नहीं बारिश के आसारमौसम साफ होने के कारण दिनभर सताएगी गर्मी, लू और उमस
पानीपत में गर्मी अपने चरम पर पहुंचने लगी है। सोमवार सुबह से आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप निकली। हवाएं भी शांत रहीं। जिस कारण रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी पानीपत में बारिश के आसार नहीं हैं। मंगलवार को भी तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

पानीपत में गर्मी का सितम जारी है। सोमवार को मौसम साफ रहने के कारण सुबह से ही तेज धूप देखने को मिली। हवाओं के शांत रहने के कारण तपिश ज्यादा महसूस हुई। बारिश न होने के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ गया।

3 जुलाई के बाद बारिश के आसार
हरियाणा कृषि विज्ञान एवं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के कारण बीते गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। जिसने गर्मी से कुछ राहत दिलाई थी, लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। अगले दो दिन तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। दोपहर में लू और उमस भी सताएगी। 3 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES