श्रीलंका दौरे की तैयारी:जमकर पसीना बहा रहे पडिक्कल, गौतम, ऋतुराज और सकारिया, नीतीश-वरुण ने बताया अनुभव
June 26, 2021
चरम पर पहुंच रही गर्मी, दो डिग्री बढ़ा तापमान, अभी नहीं बारिश के आसारमौसम साफ होने के कारण दिनभर सताएगी गर्मी,
June 28, 2021

एजुकेशन:मूल्यांकन नीति में छात्रों को दिए मार्क्स टेबुलेशन पोर्टल पर होंगे अपलोडसीबीएसई ने जारी की

एजुकेशन:मूल्यांकन नीति में छात्रों को दिए मार्क्स टेबुलेशन पोर्टल पर होंगे अपलोडसीबीएसई ने जारी की 12वीं कक्षा के परिणाम के लिए मूल्यांकन नीति
स्कूलों की ओर से गठित कमेटी करेगी मूल्यांकन
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की है। स्कूलों की ओर से कमेटी गठित कर मूल्यांकन किया जा रहा है। स्कूलाें की सहायता के लिए हेल्प डेस्क व आईटी सिस्टम यानी टेबुलेशन पॉलिसी कॉम्प्रिहेंसिव रिजल्ट टेबुलेशन पोर्टल जारी किया है। बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर हेल्प लाइन के लिए नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर फोन कर स्कूल सहायता ले सकते हैं।

आईटी सिस्टम व हेल्प डेस्क से स्कूलों को परिणाम तैयार करने में मदद मिलेगी। बोर्ड से जारी किए गए हेल्प डेस्क पर स्कूल शिक्षक अपनी समस्या का फोन पर समाधान ले सकते हैं। बोर्ड ने हेल्प डेस्क पर एक्सपर्ट की टीम गठित की है जोकि परिणाम तैयार करने में स्कूलों की मदद करेगी। बोर्ड ने दो दिन पहले ही हेल्प डेस्क व आईटी सिस्टम जारी किया है। सीबीएसई की वेबसाइट प जिला कोऑर्डिनेट को इसके बारे में जानकारी भी दी है।

स्कूलों के लिए मददगार होगी हेल्प डेस्क| निजी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल राकेश कुमार ने बताया कि सीबीएसई ने रिजल्ट तैयार करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव रिजल्ट टेबुलेशन फॉर क्लास 12 जारी किया है। यह हेल्प डेस्क रिजल्ट टेबुलेशन पॉलिसी को लागू करने में सभी स्कूलों के लिए मददगार साबित होगी।

इस पोर्टल के जरिए सभी स्कूलों को विभिन्न कक्षाओं और परीक्षाओं में विद्यार्थी के नंबर अपलोड करने होंगे। स्कूलों के पास ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है कि वह अपनी मर्जी से विद्यार्थियों के मनचाहे नंबर दे सकें। इसमें बदलाव भी नहीं किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से दी गई पॉलिसी के आधार पर ही स्कूल नंबर लगा सकते हैं।

इन नंबरों पर की जा सकती है कॉल

हेल्प डेस्क के लिए बोर्ड की ओर से 9311226587, 9311226588 व 9311226589 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर हेल्प के लिए फोन किया जा सकता है। अगर कोई तकनीकी दिक्कत आ रही है तो इसके लिए अलग से नंबर 9311226591 जारी किया है। शिक्षक या स्कूल की समस्या के लिए कॉल कर सकते हैं। इन नंबरों पर कार्यदिवस पर ही काॅल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES