महामारी में छात्रों को सहूलियत:CBSE ने ऑनलाइन सिस्टम DADS लागू किया; छात्र डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन
June 26, 2021
नारदा स्टिंग केस में ममता को नहीं राहत:SC ने कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला रद्द किया, कहा
June 26, 2021

MP में तीसरी लहर की तैयारी:अस्पतालों में भर्ती 40% बच्चों के साथ परिजन भी रह सकेंगे,

MP में तीसरी लहर की तैयारी:अस्पतालों में भर्ती 40% बच्चों के साथ परिजन भी रह सकेंगे, 4.82 करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट खरीदेगा हमीदियाअब पूरा फोकस… सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में व्यवस्था बढ़ाने पर
हमीदिया में 1000 बेड होने पर 123 डॉक्टर समेत 825 कर्मचारियों की और जरूरत
कोरोना की थर्ड वेब अगस्त या सितंबर में आ सकती है। इस अनुमान के बीच शहर अस्पतालों में तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरान बच्चों के अधिक संख्या में संक्रमित होने की आशंका है। ऐसे में अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों के परिजनों के रुकने के लिए भी अस्पतालों में बंदोबस्त किए जा रहे हैं। हमीदिया अस्पताल में जितने बच्चे भर्ती होंगे। इनमें से करीब 40 प्रतिशत के साथ एक-एक परिजन के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि परिजन बीमार बच्चे की देखरेख कर सकेंगे।

प्रशासन की ओर से सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन बेड समेत अन्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रशासन की ओर से बच्चों के अस्पतालों में विशेषरूप से ऑक्सीजन बेड समेत ही अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को शहर के निजी अस्पताल संचालकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीन और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर दोगुनी करने पर जोर दिया गया। यही नहीं, मंत्री ने अस्पतालों के संचालकों से पूछा कि उनकी सरकार से क्या अपेक्षा है? थर्ड वेब के दौरान कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में निजी अस्पतालों के डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण देने का जिम्मा हमीदिया के डॉक्टरों का होगा।

220 आईसीयू/एचडीयू बेड बढ़ेंगे

हमीदया अस्पताल की बात करें तो यहां 320 बेड बढ़ाने की तैयारी की है। इसमें 220 आईसीयू/एचडीयू बेड, 50 पीआईसीयू/एसएनसीयू और 50 सामान्य बेड शामिल हैं। यहां वर्तमान में 680 बेड हैं जो बढ़कर 1000 हो जाएंगे। इसके लिए 4.82 करोड़ रुपए कीमत की मशीन व दूसरे मेडिकल इक्विपमेंट की खरीदी प्रकिया शुरू की गई है। यही नहीं बेड बढ़ने पर 123 डॉक्टर समेत 825 और कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसके लिए भी लिख दिया गया है। राजधानी के सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में 3800 से भी ज्यादा ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, लेकिन दूसरी लहर में यह बेड कम पड़ गए थे।

हर बेड के लिए एक जंबो सिलेंडर खरीद रहे हैं

थर्ड वेब के लिहाज से तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां आईसीयू के साथ ही ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर दोगुनी करने प्रयास कर रहे हैं। 100 से अधिक बेड वाले अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं, जबकि बाकी प्रत्येक बेड के लिए एक जंबो सिलेंडर खरीद रहे हैं।

अभी मेडिकल उपकरण 30% से भी ज्यादा महंगे मिल रहे हैं

हमने पहले से ही बेड बढ़ाने की तैयारी की है। लेकिन, मशीन और अन्य मेडिकल उपकरण अभी 30 प्रतिशत से भी ज्यादा महंगे मिल रहे हैं। प्रशासन कोशिश करे कि कोरोना से पहले वाली दरों पर ये मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES