पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़:करीब 3 लाख स्टूडेंट्स देेंगे एग्जाम, राेल नंबर जारी; 28 जून से शुरू हो रहे हैं ऑनलाइन एग्जामपंजाब यूनिवर्सिटी के 28 जून से शुरू हाेने जा रहे एग्जाम के लिए इस बार करीब तीन लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। लेट फीस के फाॅर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 25 जून है। करीब 22 हजार रुपए फीस के साथ इसके लिए स्टूडेंट्स शुक्रवार काे भी अप्लाई कर सकते हैं। एक जून तक 2.6 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई कर दिया था। इसके बाद भी स्टूडेंट्स के आवेदन आते रहे।
सभी काेर्सेज के स्टूडेंट्स काे राेल नंबर भेज दिए गए हैं। कंट्राेलर ऑफ एग्जामिनेशन प्राे.जगत भूषण के अनुसार जाे भी फाॅर्म आ रहे हैं, उसके अनुसार ही राेजाना अप्लाई करने वालाें काे राेल नंबर जारी किए जा रहे हैं। इस बार भी यूनिवर्सिटी एग्जाम ऑनलाइन लेने जा रही है। इस बार पहले प्राॅक्टरिंग साॅफ्टवेयर खरीदने का डिसीजन किया गया था, लेकिन बाद में इसकाे टाल दिया गया।
सूत्राें के अनुसार आला अधिकारियाें ने इसके अप्रूवल के लिए भेजी फाइल काे ही करीब 22 दिन तक राेके रखा। इसी वजह से साॅफ्टवेयर की सर्विस लेने का समय ही नहीं बचा था। इस बीच बार काउंसिल समेत अलग-अलग काउंसिल के काेर्सेज के पेपर समय पर शुरू और खत्म करने थे।