ईशांत की उंगली की सर्जरी:WTC फाइनल में बॉल रोकने के दौरान ईशांत को लगी थी चोट;
June 25, 2021
डीजीपी का रिलीव की मांग वाला पत्र स्वीकार:गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा- नए डीजीपी की नियुक्ति
June 26, 2021

दिल दहलाने वाली वारदात:मायके से पति के साथ ससुराल जाने को निकली 5 महीने की गर्भवती का शव ड्रेन में मिला

गोहाना में दिल दहलाने वाली वारदात:मायके से पति के साथ ससुराल जाने को निकली 5 महीने की गर्भवती का शव ड्रेन में मिला, गला रेतकर की गई हत्याहरियाणा के सोनीपत जिले के कस्बा गोहाना के गांव माहरा के पास से गुजर रही ड्रेन से एक महिला का खून से लथपथ शव मिला। मृतका की गला रेतकर हत्या की गई थी। वह 5 महीने की गर्भवती भी थी। ग्रामीणों ने शव देखा और भैंसवान पुलिस चौकी को जानकारी दी। खबर मिलते ही बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।

मृतका की पहचान ज्योति पुत्री मामन के रूप में हुई है। पिता के अनुसार, शुक्रवार तड़के ही मृतका का पति गोहाना निवासी गुलशन उसे मायके से लेकर गया था। लेकिन कुछ देर बाद उसका शव मिला तो हत्या गुलशन ने ही की है। वह और उसके परिजन शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग कर रहे थे। यही नहीं बेटी से उनकी बात भी नहीं कराते थे। अभी भी वह लड़ाई करके मायके आई थी।

मृतका के पिता ने बताया कि दामाद गुलशन ने ही उन्हें फोन करके बताया था। उसने कहा कि ज्योति कुछ बोल नहीं रही है। आप तुरंत ड्रेन पर आ जाएं। जब हम वहां पहुंचे तो ज्योति का शव मिला। वहीं पुलिस के अनुसार, मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या करने का आरोप लगाया है। पति फरार है और उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES