अभय चौटाला ने कहा:षड्यंत्र के तहत हुड्डा ने इनेलो सुप्रीमो को भिजवाया था जेलइनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला
June 26, 2021
प्राइवेट स्कूल मालिकों की चिंता:हरियाणा के फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल सदस्याें ने कहा सरकार उन पर आफत बन कर टूट
June 26, 2021

जमीन खरीदने की रंजिश में युवक को उसी के डेरे में बुलाकर रॉड से पीटा, रुपए लूटे और कार में की तोड़फोड़

जमीन खरीदने की रंजिश में युवक को उसी के डेरे में बुलाकर रॉड से पीटा, रुपए लूटे और कार में की तोड़फोड़भाई और बहनों से खेती की जमीन खरीदने की रंजिश में आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ उसी के डेरे में मारपीट कर दी। दो लोगों ने युवक के हाथ पकड़े और एक ने रॉड से उस पर हमला कर दिया। बचाने आए पिता और नौकर के साथ भी मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से 10 हजार रुपए लूट लिये। इसके बाद पीड़ित की कार में तोड़फोड़ की। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मलिक एंक्लेव निवासी विकास उर्फ विक्की ने बताया कि गांव पसीना में उनकी करीब 13 एकड़ खेती की जमीन है। खेतों पर ही डेरा बनाया हुआ। करीब दो साल पहले उन्होंने गांव मच्छरौली निवासी राजेश के भाई और बहनों से 9 कनाल जमीन खरीदी थी। जिसमें राजेश का कोई हिस्सा नहीं था।

उसके जमीन खरीदने से खुश न होकर राजेश उससे रंजिश रखने लगा। तभी से वह डेरे पर रहने वाले उनके नौकरों के साथ भी मारपीट करता रहा। रोजाना की परेशानी को हल करने के लिए गुरुवार को उसके ताऊ के लड़के ने फोन करके डेरे पर बुलाया। तब वहां राजेश नहीं था। गांव के अन्य लोग बैठे थे।

कुछ देर बाद मच्छरौली के ही जितेंद्र उर्फ सन्नी और गोली ने फोन करके राजेश को बुला लिया। बात करने का बहाना बनाकर तीनों उसे अकेले में ले गए। वहां सन्नी और गोली ने उसके हाथ पकड़ लिये व राजेश ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसके सिर और कमर पर रॉड लगी। उनके पिता और नौकर नफीस उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

मारपीट के दौरान राजेश ने उसकी जेब से मोबाइल निकालकर खेत में फेंक दिया और जेब में रखे 10 हजार रुपए लूट लिये। अन्य लोगों ने आकर उसे बचाया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी नई कार में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पिता ने उसे व नौकर को अस्पताल में भर्ती कराया।

बच्चन स्टाइल में की एंट्री
विकास ने बताया कि राजेश ने अमिताभ बच्चन के स्टाइल में डेरे में एंट्री की। डेरे में घुसने के बाद राजेश ने मेन गेट का अंदर से ताला लगाकर चाबी रख ली। आरोपियों का इरादा उसे जान से मारने का था। राजेश, सन्नी और गोली पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES