ब्रिटेन में चौंकाने वाला मामला:ब्रिस्टल में रहने वाले 72 साल के स्मिथ ने 10 महीने में 43 बार कोरोना टेस्ट कराया,
June 26, 2021
फेडरर और नडाल की बराबरी कर सकते हैं जोकोविच:विम्बलडन के पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 की
June 26, 2021

ओलिंपिक से ठीक पहले भारत को झटका:मेडल के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया रूस में चोटिल हुए

ओलिंपिक से ठीक पहले भारत को झटका:मेडल के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया रूस में चोटिल हुए, कोच ने कहा-समय पर ठीक हो जाएंगेटोक्यो ओलिंपिक में एक महीने से कम का समय रह गया है और भारत के लिए एक बुरी खबर है। स्टार पहलवान बजरंग पूनिया रूस में एक स्थानीय टूर्नामेंट (अली अलयेव टूर्नामेंट) के दौरान चोटिल हो गए। रूस के ए कुदयेव के खिलाफ वे सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहे थे, तभी चोट लगी।

घुटने में लगी है चोट
कुदयेव के खिलाफ बजरंग राइट लेट अकैट की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, कुदयेव ने उनके पैर को पकड़ कर खींच लिया। इसी क्रम में बजरंग चोटिल हो गए और दर्द से कराहने लगे। रेफरी ने मैच रुकवा दिया।

पेन किलर इंजेक्शन लगा
बजरंग के कोच जॉर्जियन कोच शाको बेंटिनिडिस ने कहा-बहुत घबराने की बात नहीं हैं। बजरंग ठीक हैं। उन्हें पेन किलर इंजेक्शन दिया गया है। उम्मीद है कि वे ओलिंपिक से पहले समय पर ठीक हो जाएंगे।

ओलिंपिक की तैयारी के लिए रूस में बजरंग
टोक्यो ओलिंपिक में मेडल के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक बजरंग ने पोलैंड ओपन में हिस्सा नहीं लिया है। इसकी जगह उन्होंने रूस में ट्रेनिंग करने को तरजीह दी थी। अली अलयेव टूर्नामेंट कुश्ती का रेगुलर टूर्नामेंट है। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इसे आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES