देशद्रोह के आरोप में घिरी आयशा को राहत:लक्षद्वीप पुलिस ने पूछताछ के बाद फिल्म मेकर को छोड़ा
June 25, 2021
बॉलीवुड में अनिल कपूर के 38 साल:कभी राज कपूर के गैरेज में रहता था पूरा परिवार अनिल कपूर को फिल्म ‘वो सात दिन’
June 25, 2021

सुनील ग्रोवर बोले- बेटे को पसंद नहीं मेरा गुत्थी का किरदार,मुझे महिला के रोल में देख उसका मजाक उड़ाते हैं दोस्त’

द कपिल शर्मा शो:सुनील ग्रोवर बोले- बेटे को पसंद नहीं मेरा गुत्थी का किरदार, मुझे महिला के रोल में देख उसका मजाक उड़ाते हैं दोस्त’द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी की भूमिका कर चुके सुनील ग्रोवर ने खुलासा किया कि उनका बेटा उन्हें आगे गुत्थी के किरदार में नहीं देखना चाहता। इसे उनकी कपिल शर्मा के शो में वापसी न करने की वजह के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, खुद सुनील ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पापा को महिला के रोल में देख बेटे का मजाक उड़ाते हैं दोस्त
सुनील ने एक न्यूज चैनल के साथ हुई लाइव चैट में कहा कि उनके बेटे मोहन ने उन्हें स्क्रीन पर गुत्थी का किरदार निभाने के लिए मना किया है। मोहन के मुताबिक, टीवी पर उनके पिता को महिला के रूप में देखकर उसके दोस्त मजाक उड़ाते हैं। सुनील ने मोहन को समझाया कि गुत्थी को सभी प्यार हैं। उन्होंने अपने बेटे को यह भी बताया कि यह उनका काम है। बकौल सुनील, “गुत्थी कभी मेरे लिए महिला नहीं रही। वह हमेशा मेरे लिए किरदार रही।” सुनील कहते हैं कि उनके बेटे को उनका दूसरा किरदार डॉ. मशहूर गुलाटी काफी पसंद है।

झगड़े के बाद खट्टे हुए कपिल-सुनील के रिश्ते
एक झगड़े के बाद से कपिल और सुनील के बीच रिश्ते खट्टे हो गए। ये झगड़ा 2017 में हुआ था, जब कपिल की टीम ऑस्ट्रेलिया में एक शो करके लौट रही थी। फ्लाइट में दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इंडिया लौटते ही सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था। सुनील के साथ कुछ और को-एक्टर्स ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद शो बंद हो गया था। तभी से सुनील कपिल के साथ काम करने को राजी नहीं हैं।

सलमान के मनाने पर भी नहीं मानें सुनील
करीब चार महीने पहले ऐसी चर्चा शुरू हुई थी कि सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन से कपिल शर्मा के साथ लौट सकते हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे साथ लौटने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर सलमान खान समेत कपिल और सुनील के सभी करीबी उन्हें समझाने की कोशिश कर चुके हैं। दोनों अपने आपसी संबंधों को सौहार्दपूर्ण रखना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि फिर से साथ आने से उनके बीच चीजें बिगड़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES