रॉबर्ट वाड्रा की कार का कटा चालान:ऑफिस जाते वक्त सुरक्षा में पीछे चल रही गाड़ी से हुई टक्कर, खतरनाक ड्राइविंग को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाईकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कार का दिल्ली पुलिस ने चालान काटा है। रॉबर्ट वाड्रा अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बारापुला से सुखदेव बिहार स्थित ऑफिस जा रहे थे। तभी उन्होंने अचानक से ब्रेक लगाया, जिससे सुरक्षा में पीछे चल रही गाड़ी की उनकी कार से टक्कर हो गई। मामला सामने आने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कानून के तहत कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत खतरनाक ड्राइविंग करने को लेकर कार्रवाई की है। घटना के समय वाड्रा गाड़ी में ही मौजूद थे। जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात जवान अन्य वाहन में मौजूद थे। हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।बेटी मिराया का था बर्थ-डे
इससे पहले गुरुवार, यानी कल रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा का 19वां जन्मदिन था। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो मिराया के जन्म के समय का है। इसमें उन्होंने लिखा कि बच्चे इतनी जल्दी क्यों बड़े हो जाते हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बेटी मिराया को बर्थ-डे विश किया।