हरियाणा का परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के फाॅर्मूले को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिली
June 25, 2021
सुप्रीम कोर्ट के पैनल की रिपोर्ट में खुलासा:दिल्ली सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की
June 25, 2021

भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक का विराेध:पुलिस व किसान 6 घंटे रहे आमने-सामने, एक को हिरासत में लिया गया

भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक का विराेध:पुलिस व किसान 6 घंटे रहे आमने-सामने, एक को हिरासत में लिया गयासिरसा राेड पर भाजपा कार्यालय के बाहर गुरुवार काे भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक के विराेध में किसानाें ने नारेबाजी की। इस दाैरान 6 घंटे तक पुलिस व किसान आमने-सामने डटे रहे। इस दाैरान पुलिस ने एक किसान काे हिरासत में लिया। तय कार्यक्रम के अनुसार सिरसा राेड स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेशस्तरीय बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई।

इसमें चार जिलाें के भाजपा नेता कार्यक्रम में पहुंचे। बैठक में सांसद, विधायक, डिप्टी स्पीकर, मेयर समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए। किसानों के विरोध की संभावना के चलते सुबह 8 बजे पुलिस ने सिरसा राेड पर कार्यालय के सामने एक किलाेमीटर के दायरे में बेरिकेड्स लगाकर वाहनाें का आवागमन बंद कर दिया। पुलिस की 4 कंपनियां शाम 6 बजे तक तैनात रहीं। 4 डीएसपी तैनात किए गए। डीसी और डीआईजी ने भी निरीक्षण किया।

पुलिस की 4 कंपनियां शाम 6 बजे तक तैनात रहीं

दाेपहर 12 बजे जिले के चाराें टाेल से किसान पहुंचने शुरू हो गए, लेकिन पुलिस बल ने कार्यालय के सामने किसानाें काे राेक दिया। किसानाें ने हाथ में काले झंडे लेकर भाजपा सरकार और जजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। राेड पर लगे कुछ बैनर व हाेर्डिंग्स फाड़ दिए। किसानाें के आने से पहले वहां पहुंचे गांव देवां किसान कुलदीप काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने कार्यक्रम समाप्त हाेने तक कुलदीप को बस में ही बैठाए रखा। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम समाप्त होने से कुछ देर पहले ही किसान भी वापस चले गए। लगभग 10 घंटे राेड जाम होने के कारण लाेगाें काे आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES