सनसनीखेज वारदात:चंडीगढ़ के प्राॅपर्टी डीलर की 4 गोली मारकर हत्या, 21 जून को निकला था घर से पिहोवा में मिला शव
June 25, 2021
कीर्ति चक्र विजेता चेतन चीता झज्जर के एनसीआई से डिस्चार्ज, अब सीआरपीएफ कैंप में डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे
June 25, 2021

पानीपत में रिश्ते तार-तार:​​​​​​​फुफेरे भाइयों और चाचा ने ही कर दी युवती के साथ छेड़छाड़,

पानीपत में रिश्ते तार-तार:​​​​​​​फुफेरे भाइयों और चाचा ने ही कर दी युवती के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर सरिया मार फोड़ी भाई की आंखपानीपत के चांदनी बाग थाना क्षेत्र की घटना, घायल का PGI में चल रहा इलाज, पांच के खिलाफ केस दर्ज
पानीपत में चाचा और सगी बुआ के लड़कों ने ही दुकान से सामान लेकर घर लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती ने विरोध किया तो आरोपी कहासुनी करने लगे। शोर सुनकर युवती की मां और भाभी बाहर आई तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।

शाम को पिता और भाई ड्यूटी से लौटे और आरोपियों के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो वहां आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों और सरिये से हमला कर दिया। जिसमें युवती के भाई की आंख में सरिया लगने से वह जख्मी हो गया। PGI रोहतक में घायल की आंख का ऑपरेशन किया गया। जहां, हालत गंभीर बनी हुई है। चांदनी बाग थाना पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

मूल रूप से उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के युवक ने बताया कि उनका परिवार चांदनी बाग थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है। बुधवार को उसकी 18 साल की बहन दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी घर के पास रास्ते में खड़े उसकी सगी बुआ के एक लड़के ने बहन के कंधे में अपना कंधा मार दिया।

बहन ने इसका विरोध किया तो उसके सगे चाचा और सगी बुआ के चार लड़कों ने बहन के साथ अभद्रता की। शोर सुनकर उसकी मां और भाभी बाहर आई तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

शाम को पिता और भाई काम से घर लौटे तो बहन ने आपबीती बताई। वह आरोपियों के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो आरोप है कि सभी ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों व सरिये से हमला कर दिया। पिता और भाई के साथ मां, भाभी और बहन को भी पीटा। अन्य पड़ोसियों ने उनकी जान बचाई। मारपीट में भाई की आंख में सरिया लगा।

वह भाई को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण घायल भाई को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। जहां, ऑपरेशन के बाद भी आंख बचने की उम्मीद कम है। शिकायत के बाद चांदनी बाग थाना पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ केस दर्ज करके धरपकड़ शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES