स्ट्रीट लाइट्स के टेंडर में घोटाला का आरोप:जो काम 600 करोड़ में एजेंसी करने को तैयार,
June 24, 2021
दिल्ली रोड पर बस स्टॉप की 2 जगह से टूटी है छत, अतिक्रमण भी चुनौतीनिगम को बस स्टॉप ठीक कराने की जरूरत
June 24, 2021

PU से खबर:पंजाब यूनिवर्सिटी के 34 नॉन टीचिंग इंप्लाइज ने सौंपी मास कैजुअल लीव एप्लीकेशन

PU से खबर:पंजाब यूनिवर्सिटी के 34 नॉन टीचिंग इंप्लाइज ने सौंपी मास कैजुअल लीव एप्लीकेशनपंजाब यूनिवर्सिटी में प्रमोशन के दौरान भी रिजर्वेशन दिए जाने का विरोध कर रही जनरल कैटेगरी स्टाफ एसोसिएशन के 34 मेंबर्स ने 25 जून को मास कैजुअल लीव लेने के लिए अपनी-अपनी ब्रांच में लीव एप्लीकेशन सबमिट कर दी है। रजिस्ट्रेशन एंड जनरल ब्रांच, पेंशन सेल, कॉलेज ब्रांच आदि के मुलाजिमों ने यह आवेदन सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन डिमांड कर रही थी कि रोस्टर सिस्टम लागू करने से पहले सजेशन का समय बढ़ाया जाए। वह इस सिस्टम का भी विरोध कर रहे हैं और इस मामले में उन्होंने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है। दूसरी ओर बुधवार को PU के VC के ऑफिस के सामने 100 से अधिक नॉन टीचिंग इंप्लॉइज के प्रमोशन में रोटेशन सिस्टम लागू करने का विरोध किया और इस फैसले को तुरंत वापिस लेने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES