देश को खिलौना हब बनाने पर सरकार का जोर:PM मोदी की आज टॉयकैथॉन-2021 प्रतिभागियों से चर्चा,
June 24, 2021
6 राज्यों ने 7,605 Cr खर्च कर 136 करोड़ पौधे लगाए; महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में हरियाली बढ़ी
June 24, 2021

वाॅट्सएप को झटका:सीसीआई के नोटिस पर रोक लगाने से हाईकाेर्ट का इनकार; कोर्ट ने कहा-

वाॅट्सएप को झटका:सीसीआई के नोटिस पर रोक लगाने से हाईकाेर्ट का इनकार; कोर्ट ने कहा- नाेटिस पर राेक लगाना उचित नहींदिल्ली हाईकाेर्ट से वाॅट्सएप को झटका लगा है। हाईकोर्ट ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयाेग (सीसीआई) के गाेपनीयता नीति की जांच से संबंधित नाेटिस पर राेक लगाने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप जयराम भम्भानी और जसमीत सिंह की बेंच ने कहा कि नाेटिस पर राेक लगाना उचित नहीं हाेगा।

हम सीसीआई के महानिदेशक से केवल इतना कह सकते हैं कि वे जांच के समय यह ध्यान में रखें कि याचिकाकर्ता का यह मामला अदालत में विचाराधीन है। सीसीआई ने 4 जून काे वाॅट्सएप काे नाेटिस जारी कर मैसेजिंग सेवा की नई गाेपनीयता नीति के बारे में जानकारी मांगी थी। वाॅट्सएप ने इस पर राेक लगाने की मांग काे लेकर याचिका दायर की है। जबकि सीसीआई की जांच काे लेकर ही एक अन्य याचिका पर पहले से ही हाईकाेर्ट में सुनवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES