सिटी बस को सार्थक बनाओ:दिल्ली रोड पर बस स्टॉप की 2 जगह से टूटी है छत, अतिक्रमण भी चुनौतीनिगम को बस स्टॉप ठीक कराने की जरूरत
सिटी बस सेवा शहर में धीरे धीरे स्पीड पकड़ रही है। बुधवार को 5 बसों ने औसतन ढाई हजार रुपए की दिनभर में कमाई की। लेकिन अभी तक स्टॉपेज प्वाइंट चिह्नित और तय नहीं किए जाने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर में पहले से ही 5 बसस्टॉप हैं। लेकिन वे अतिक्रमण और दुर्दशा के शिकार हैं।
हालांकि गत मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गोदारा ने स्वयं सिटी बस में सफर कर संचालन में आ रही खामियों की पड़ताल की थी। दिल्ली बाईपास से पुराने बसस्टैंड के बीच में दिल्ली रोड पर 5 बस स्टॉप हैं। दिल्ली बाईपास स्थित स्टाॅप की छत टूटी पड़ी है। वहीं पावर हाउस चौक स्थित बस स्टॉप के अतिक्रमण कर बिल्डिंग मैटेरियल बिखरा पड़ा है।
डी-पार्क के सामने बनाए बसस्टॉप के आगे रेहड़ियां लगने से यह भी सिटी बस में सफर करने वाले इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। सुभाष चौक पर बसस्टॉप के अागे सड़क की ओर पेड़ोें की डालें झुकी हुई हैं। इसी क्रम में अंबेडकर चौक स्थित बसस्टॉप की छत टूटी पड़ी है।
यहां पर बसस्टॉप बनाया जाना जरूरी
पीजीआईएमएस परिसर तक सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है। लेकिन यहां बस स्टॉप नहीं होने से मरीज और उनके तीमारदारों को धूप के बीच मुश्किल हो रही है। पुराने बसस्टैंड पर भी खुले आसमान के नीचे सिटी का बसों का लोग इंतजार करने को मजबूर हैं। इन जगहों पर बस स्टॉप बनाने को लेकर निगम को तत्काल पहल करनी चाहिए।
ठेकेदार आज कमिश्नर को सौंपेंगे मांग-पत्र
सिटी बस के ठेकेदार भीष्म शर्मा गुरुवार को नगर निगम कमिश्नर प्रदीप गोदारा से मिलकर उनको सिटी बस के यात्रियों की सुविधा से जुड़ा मांगपत्र देंगे। उन्होंने बताया कि नए बसस्टैंड परिसर में सिटी बसों के लिए एक जगह निर्धारित कर वहां बस मिलने और जागरूकता का बोर्ड लगाने, रेलवे स्टेशन पर बसों के रुकने, पीजीआई में बसस्टॉप बनाने की मांग की जाएगी।