आज आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के मेंबर राइलो पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने उपायुक्त डॉ यश गर्ग को यूरोप में बने हुए उच्च गुणवत्ता वाले आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शोपें।
पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया कोरोना की महामारी में इस बार ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भारी मात्रा में कमी देखी गई उसी कमी को ध्यान में रखते हुए आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने पहल करते हुए अभी से तीसरी लहर की तैयारियां शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया की हम भविष्य की तैयारी आज कर रहे हैं ऐसा ना हो फिर से इस महामारी में इस तरह की दिक्कत बढ़ जाए और फिर हमारे अपने लोगों को जान गंवानी पड़े। हम लोग जिला प्रशासन के साथ मिलकर अलग-अलग साधन जिनकी भी महामारी में आवश्यकता होती है सभी पर काम कर रहे हैं चाहे वह एंबुलेंस हो ऑक्सीजन प्लांट लगाने से संबंधित हो या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से संबंधित हो।
आज जिला उपायुक्त को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपने गए इटालियन एमएनसी राइलो पावर इंडिया लिमिटेड के सीईओ अनिल मुंजाल ने कहा आईएमटी के अंदर लगभग 2200 कंपनियां हैं और सभी कंपनियां हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन के लिए पूर्व में भी काम करते आए हैं और भविष्य में भी किसी तरह की दिक्कत जिला प्रशासन को नहीं होने देंगे।
उपायुक्त गुरुग्राम डॉ यश गर्ग ने आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व राइलो पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का इस सहयोग के लिए आभार जताया व सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के लिए आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तारीफ भी की ओर आईएमटी में आकर उद्योगपतियो से मिलने के लिए भी इच्छा जताई।