पश्चिम बंगाल में एकबार फिर से टीएमसी का परचम लहराया है. बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत से विपक्ष को ऑक्सीजन मिलता नजर आया है. कई राज्यों में गैर बीजेपी पार्टियों की सत्ता खिसकने के बाद बंगाल में भी कयास लगाए जा रहे थे कि शायद बीजेपी इस बार बंगाल की सत्ता अपने नाम कर ले लेकिन बंगाल की जनता ने दीदी को एक बार फिर सत्ता सौंपी है. ममता की इस जीत से उनका राजनीतिक कद भी बढ़ा है और विपक्ष के एकछत्र नेता के तौर पर उनकी दावेदारी मजबूत हुई है.
तीसरी बार पश्चिम बंगाल का चुनाव जीतकर ममता ने ये साबित कर दिया कि राज्य में उनसे लोकप्रिय नेता कोई और नहीं है. लेकिन क्या बंगाल जीतकर अब ममता दिल्ली कूच करेंगी ? क्योंकि ममता ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर एकाएक अपना कद राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ा लिया है.