कोरोना संकट से जूझता भारत: अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अमेरिका का नया नाटक, सहयोगी या मोहरा?
May 3, 2021
ऑक्सीजन किल्लत पर दिल्ली HC की केंद्र को फटकार, कहा- आप आंखें मूंद सकते हैं, हम नहीं
May 4, 2021

कोरोना ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 4 लाख से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस- 33 लाख के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक सामने कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गए हैं, जिनमें से 2 लाख 11 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से ‘हाहाकार’ जारी है। देश में कोरोना काल की शुरुआत से अबतक के सभी रिकॉर्ड पिछले 24 घंटों में टूट गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए हैं एक्टिव मामलों की संख्या 32 लाख के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हजार 993 मरीज सामने आए हैं, जबकि 3523 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक सामने कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गए हैं, जिनमें से 2 लाख 11 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 1 करोड़ 56 लाख 84 हजार 406 मरीज कोरोना बीमारी को मात दे चुके हैं जबकि इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की संख्या 32 लाख 68 हजार 710 है।

बात अगर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान की करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 27 लाख 44 हजार 485 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद वैक्सीनेशन अभियान के तहत अबतक लगाए गए कुल टीकों का आंकड़ा बढ़कर 15,49,89,635 हो गया है।देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES