6 मई तक बरसात के आसार, लगातार दूसरे दिन शाम हाेते ही बदला माैसम का मिजाज
April 30, 2021
सबसे बड़ी खबर, कोविड के लक्षणों में काम कर रही ये दवाई! जल्दी खरीद लीजिये।।
May 1, 2021

10 दिन बाजारों का सेल्फ ‘लॉकडाउन’:कोरोना महामारी से शहर को बचाने के लिए

10 दिन बाजारों का सेल्फ ‘लॉकडाउन’:कोरोना महामारी से शहर को बचाने के लिए व्यापारियों की अच्छी पहलघोषणा: 6 हैंडलूम मार्केट एसोसिएशनों ने की 9 मई तक सभी दुकानें बंद रखने की घाेषणा
सहमति: इंसार बाजार सहित अन्य सभी बाजार शनिवार-रविवार बंद रखने पर दुकानदार सहमत
प्रशासन का ‘लॉकडाउन’ असरदार नजर नहीं आ रहा है। मॉडल टाउन एरिया में जो लॉकडाउन लगाया, उसका असर कम दिखा। दुकानें तो बंद रहीं, लेकिन लोगों का घूमना जारी रहा। इधर, शहर के दुकानदारों ने अच्छी पहल करते हुए खुद ही बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है। एसडी कॉलेज रोड सहित 6 हैंडलूम बाजार एसोसिएशनों ने 10 दिनों के लिए दुकानें बंद करने की घोषणा कर दी है। आज से 9 मई तक हैंडलूम मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगी।

वहीं, इंसार बाजार, रेलवे रोड, मेन बाजार, पंचरंगा बाजार, सालारजंग गेट व अन्य 30 से अधिक बाजारों से जुड़े संयुक्त व्यापार मंडल व संयुक्त व्यापार मंडल समिति ने शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने पर सहमति जताई है। इसके लिए शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारी डीसी और एसपी से मिलेंगे।

बाजार प्रधानों ने संपूर्ण लाॅकडाउन में डीसी से मांगा सहयाेग

सभी बाजाराें के दुकानदाराें से की दुकान बंद रखने की अपील

गुरुवार शाम काे शहर संयुक्त व्यापार मंडल व संयुक्त व्यापार मंडल समिति की बैठक हुई। मंडल प्रधान सुनील अराेड़ा व समिति प्रधान राजेश सूरी समेत अन्य सभी बाजाराें के प्रधान माैजूद रहे। प्रधान सूरी व अराेड़ा ने दुकानदाराें को कहा काेराेना महामारी की चेन काे ताेड़ने के लिए हम सबका आगे आना है।

कोरोना की चेन तोड़ने को खुद ही आगे आए दुकानदार

एसडी काॅलेज राेड पर एसोसिएशनों के प्रधानों की बैठक शुक्रवार को गुरुनानक हैंडलूम मार्केट प्रधान हरजिंद्र सिंह के शोरूम पर हुई। इसमें सभी मार्किट एसोसिएशनों के प्रधानों ने कहा कि बाजार खुलने से लोगों की भीड़ लगती है। इसलिए सभी 6 हैंडलूम बाजार 30 अप्रैल से लेकर 9 मई तक बंद रखे जाएंगे।

10 दिन परिवार व समाज में लगाने पर मिलेगा पुण्य

उद्यमी राकेश चुघ ने कहा कि कहा कि हमने सारा जीवन कमाई में लगा दिया। अब अगर यह 10 दिन परिवार व समाज के लिए लगा देंगे ताे बड़ा ही पुण्य का काम हाेगा। इस अवसर पर जयदयाल संधूजा, मंजीत सिंह, दिपांशु कटारिया, गुलशन सेठी, सुजान सिंह व राजेश राठी मौजूद रहे।

ये 6 बाजार बंद रखने की प्रधानाें में बनी सहमति ़

हैंडलूम एसोसिएशन प्रधान तेजिंद्र सचदेवा: सलूजा हैंडलूम चाैक से पंजाब नेशनल बैंक तक वाली मार्केट वाली दुकान।
दी पानीपत हैंडलूम शॉल एसोसिएशन प्रधान एवं पूर्व पार्षद अशोक नारंग: जीटी राेड गुरुद्वारा से पचरंगा तक वाली सड़क तक वाली दुकान।
हैंडलूम बाजार एसोसिएशन दयानंद रोड प्रधान महेंद्र सिंह: पशु अस्पताल वाला राेड की मार्केट वाली सभी दुकानें।
सेठी चौक डोरमेट एसोसिएशन प्रधान सचिन जताना: सेठी चाैक वाले बाजार में डाेरमैट वाली दुकानाें की मार्केट वाली दुकान।
दी पानीपत हैंडलूम एसोसिएशन प्रधान सुखदेव कालड़ा: – एसडी काॅलेज वाली सड़क पर जीटी राेड से पीएनबी बैंक तक की दुकानें।
इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं सीटीएमए के प्रधान राकेश चुघ ने बंद का समर्थन किया: पीएनबी बैंक के पीछे वाली मार्केट में सभी दुकानें।
कुल 521 नए मरीज मिले, 13 की जान गई

गुरुवार काे 521 नए केस पॉजिटिव मिले हैं। समालखा के विधायक धर्म सिंह छाैक्कर और उनकी पत्नी भी संक्रमित मिली हैं। वहीं 13 लाेगाें की काेराेना से माैत हुई हैं। गुरुवार काे जिले में 1512 सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब 19 हजार 869 पाॅजिटिव केस हाे चुके हैं।

इस महीने में 8 हजार केस हैं। अप्रैल महीने के अंतिम दिन शुक्रवार काे काेराेना केसाें का आंकड़ा 20 हजार के पार हाेगा। जिले में 4 हजार 791 केस एक्टिव हैं। गुरुवार काे रिकाॅर्ड 441 केसाें की रिकवरी के बाद कुल रिकवरी आंकड़ा 14 हजार 607 हाे चुका है। जिले में 231 केस अनट्रेस हैं और अभी तक 240 मौतें हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES