हाईकोर्ट में याचिका:इंटरनेशनल राइफल शूटर ने भीम अवाॅर्ड देने की मांग की, कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगाइंटरनेशनल राइफल शूटर संजीव राजपूत ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उसे हरियाणा सरकार से भीम अवाॅर्ड दिलाए जाने की मांग की है। याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। मामले पर 28 मई के लिए अगली सुनवाई तय की गई है।
संजीव राजपूत ने याचिका में कहा कि कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने पर उसे केंद्र सरकार ने अर्जुन अवार्ड देकर सम्मानित किया था। उसने ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स एशियन चैंपियनशिप समेत कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व किया है।
हरियाणा सरकार ने वर्ष 2018 में अद्वितीय खेल उपलब्धियों पर भीम अवाॅर्ड की घोषणा की थी। याचिका में कहा गया कि वह इस अवार्ड के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार है। ऐसे ने हरियाणा सरकार इस अवाॅर्ड के लिए उसके नाम पर विचार करे।