टीकाकरण का तीसरा चरण:प्रदेश में कल से 18+ के वैक्सीनेशन पर संशय,
April 30, 2021
ऐसे कैसे हारेगा कोरोना:पानीपत में वैक्सीन खत्म होने को है, 18+ तो दूर सामान्य वैक्सीनेशन का भी संकट
April 30, 2021

जहरीली लस्सी पीने का मामला:7 लोगों की तबीयत बिगड़ी थी उपचार के दौरान एक और शख्स ने तोड़ा दम

जहरीली लस्सी पीने का मामला:7 लोगों की तबीयत बिगड़ी थी; उपचार के दौरान एक और शख्स ने तोड़ा दम, अब तक 3 की जा चुकी है जानघटना के 8 दिन बाद इलाज के दौरान दादा ने दम तोड़ा, 4 वर्षीय पोती प्राची की हालत गंभीर
हरियाणा के जींद जिले के पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से गंभीर हुए एक और व्यक्ति धर्मपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव में तीसरी मौत होने से मातम का माहौल है। 23 अप्रैल को पड़ाेस से मांग कर लाई गई लस्सी पीने से पडाना गांव के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 वर्ष की बच्ची समेत 7 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।

घटना के बाद धर्मपाल को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन तीन दिन पहले उसे जींद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां गुरुवार को धर्मपाल (55) ने दम तोड़ दिया। जबकि उसकी चार वर्षीय पोती प्राची की हालत गंभीर बनी हुई है।

दुकानदार छोटू के घर से लाई थी लस्सी

पडाना गांव निवासी परचून की दुकान चलाने वाले छोटू के घर से उसके परिवार के लोग व कई पड़ाेसी पीने के लिए प्रतिदिन लस्सी लेकर जाते हैं। पिछले गुरुवार को छोटू का भाई 50 वर्षीय रोहताश, पड़ाेसी जयनारायण, रामदिया, रविंद्र व खुशीराम के परिवार के लोग लस्सी लेकर गए। यह लस्सी रोहताश, रोहताश की पत्नी मंजू, भाई राजा, पड़ाेसी जय नारायण, धर्मपाल, धर्मपाल की चार वर्षीय पाेती प्राची, रविंद्र व खुशीराम ने खाना खाने के साथ पी ली।

लस्सी पीने के थोड़ी देर बात इन सभी की हालत बिगड़ने लगी। सभी को जींद के सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों में ले जाया गया। रोहताश, जयनारायण व प्राची को डाॅक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जय नारायण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 23 अप्रैल देर सायं पीजीआई में रोहताश की भी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES