बॉलीवुड ब्रीफ:आज आएगा सलमान खान की ‘राधे’ का दूसरा गाना, प्रोड्यूसर बने शाहिद कपूर
April 30, 2021
गमों की इंतेहा नहीं, शवों के लिए श्मशान नहीं:गाजियाबाद में फुटपाथ पर जल रहीं चिताएं,
April 30, 2021

कोरोना का साया:उत्तराखंड सरकार ने अगले महीने से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा रद्द की,

चार धाम पर कोरोना का साया:उत्तराखंड सरकार ने अगले महीने से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा रद्द की, सिर्फ पुजारी परंपराएं निभाएंगेकोरोना के हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल चार धाम यात्रा रद्द कर दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि चारों मंदिरों में सिर्फ पुजारी पूजा और इससे जुड़ी परंपराएं पूरी करेंगे।

चार धामों में शामिल केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 17 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलने थे। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खुलने थे। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा था, क्योंकि पिछले साल भी कोरोना संकट के चलते यात्रा रद्द कर दी गई थी। इस बार सख्त कोरोना प्रोटोकॉल रखते हुए एडवांस बुकिंग की गई थी।

उत्तराखंड के पर्यटन महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार के मुताबिक 2019 में धार्मिक यात्रियों की बुकिंग से गढ़वाल मंडल विकास निगम को 10 करोड़ से ज्यादा आय हुई थी। हालांकि, अगले ही साल यानी 2020 में यह कमाई शून्य हो गई। उत्तराखंड में हर साल करीब 4 करोड़ पर्यटक आते हैं, जिनमें 60 लाख धार्मिक यात्री होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES