करनाल में दर्दनाक हादसा:गेहूं के फाने में लगी आग में झुलस कर छात्र की मौत, बचने के प्रयास में गिरा युवकगेहूं के फाने में आग लगाने से करनाल में दसवीं कक्षा के छात्र रोहित कुमार (15) की झुलसने से मौत हो गई। धुएं में दम घुटने से वह खेत में गिर गया और आग की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बच्चे ने जान बचाने के लिए खेत के कोठे की तरफ से भागने का प्रयास किया, लेकिन बच नहीं पाया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बाल राजपुतान के राेहित के पिता रमेश ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम उनके खेत में रीपर से तूड़ी बना रहे थे। रोहित अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर तूड़ी बनाने वालों के लिए चाय देने गया था। रास्ते में बांसा गांव की ओर से आ रही आग की लपटों व धुएं में फंस गए। रोहित के साथियों को खेत में काम कर रहे लोगों ने बचा लिया, लेकिन रोहित लोगों को आंधी में नजर नहीं आया।
फाने में आग लगाने से हर साल होते हैं हादसे
फान में आग लगाने से हर साल हादसे हो रहे हैं। ऐसी लापरवाही के कारण ही रोहित की जान चली गई।