IPL स्टार आवेश औरपाटीदार के कोच का इंटरव्यू:खुरासिया बोले- दोनों को MP क्रिकेट एकेडमी
April 30, 2021
कोरोना मरीजों को क्रिकेटर्स की मदद:सचिन ने मिशन ऑक्सीजन को 1 करोड़ रुपए डोनेट किए,
April 30, 2021

ऋषभ की कप्तानी पर सवाल:पंत की सफाई- पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं थी

ऋषभ की कप्तानी पर सवाल:पंत की सफाई- पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं थी, इसलिए स्टोइनिस को आखिरी ओवर दियाइंडियन प्रीमियर लीग (2021) के 22वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत निराश नजर आए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा से पूरे 4 ओवर न कराने को लेकर उनकी कप्तानी पर दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम पूरी पारी में सही तरीके से गेंदबाजी कर रहे थे। आखिरी के ओवरों में स्पिनर्स को मदद नहीं मिल रही थी, इसलिए हमने मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी थमाई।

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि सभी मैच में जो भी हो रहा है हम उसे पॉजिटिव रूप से ले रहे हैं। युवा टीम के तौर पर हम अधिक से अधिक सीखना चाहते हैं और हर एक मैच मैं हम खुद सुधार लाने का काम भी कर रहे हैं।’

हेटमायर की तारीफ की
ऋषभ पंत ने कहा कि जब आप हारने वाली टीम से होते हैं तो निश्चित रूप से आपको निराशा होती है। इस विकेट पर बेंगलुरु ने 10-15 रन अधिक बना लिए, जिसका खामियाजा हमें हार के रूप में भुगतना पड़ा। हालांकि 172 रनों के लक्ष्य का जिस तरह से टीम ने पीछा किया उसे लेकर बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की पंत ने जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि हेटमायर ने शानदार पारी खेली, यही वजह है कि हम लक्ष्य इतना करीब पहुंच पाए।’

एक रन जीता बेंगलुरु
बीते दिन बेंगलुरु ने दिल्ली को 1 रन से हरा दिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने DC को 12 रन ही बनाने दिया। आखिरी 2 बॉल पर दिल्ली को 10 रन बनाने थे, पर कप्तान ऋषभ पंत 2 चौके ही लगा सके। पंत 48 बॉल पर 58 रन और शिमरॉन हेटमायर 25 बॉल पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 44 बॉल पर 78 रन की पार्टनरशिप हुई। पर वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES