पड़ताल:कोविड पोर्टल पर बेड खाली दिखाए, फोन पर बोले- 48 लोग वेटिंग में, आपकाे भी डाल देंगे
April 30, 2021
हाईकोर्ट में याचिका:इंटरनेशनल राइफल शूटर ने भीम अवाॅर्ड देने की मांग की,
April 30, 2021

इनसे लें प्रेरणा:रोहतक-पानीपत के बाजारों में ‘सेल्फ लॉकडाउन’, बढ़ रहे कोरोना संक्रमण

इनसे लें प्रेरणा:रोहतक-पानीपत के बाजारों में ‘सेल्फ लॉकडाउन’, बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर दुकानदारों और बाजार एसोसिएशन की अच्छी पहलप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का “नाइट लॉकडाउन’ असरदार नजर नहीं आ रहा है। इसको लेकर दुकानदारों और बाजार एसोसिएशनों ने मिलकर पानीपत और रोहतक में अच्छी पहल करते हुए खुद ही बाजारें बंद करने का ऐलान कर दिया है। सबको को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

रोहतक की शाैरी क्लाॅथ मार्केट में 9 व पानीपत में एसडी कॉलेज रोड समेत 6 हैंडलूम बाजार एसो. ने 10 दिन का लॉकडाउन लगाया

राेहतक में 1 मई शाम 6 बजे से 9 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते केसों और मौतों के आंकड़ों को देखते हुए रोहतक की शाैरी क्लाॅथ मार्केट ने बड़ा फैसला लिया है। इसे 9 दिन के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। प्रधान गुलशन ईशपुनियानी के मुताबिक अब शौरी क्लाॅथ मार्केट 1 मई शाम 6 बजे से 9 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से दुखी होकर शौरी मार्केट के व्यापारियों ने खुद 9 दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है। स्वर्णकार संघ के महासचिव अमित वर्मा ने बताया कि उनकी 250 दुकानें शनिवार-रविवार को बंद रखेंगे। किला रोड बाजार भी शुक्रवार को लॉकडाउन करने का फैसला लेगा। गोल्ड स्मिथ एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रधान राकेश वर्मा के मुताबिक शहर के तीन बाजारों बड़ा बाजार, रेलवे रोड और सुनारो वाली गली की 350 दुकानों का 2 मई तक लॉकडाउन रहेगा।

कोरोना की चेन तोड़ने को आगे आए के दुकानदार

पानीपत, शहर के दुकानदारों ने अच्छी पहल करते हुए खुद ही बाजारें बंद करने का ऐलान कर दिया है। एसडी कॉलेज रोड समेत 6 हैंडलूम बाजार एसोसिएशनों ने 10 दिनों के लिए दुकानें बंद करने की घोषणा कर दी है। आज से 9 मई तक हैंडलूम बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगी। वहीं, इंसार बाजार, रेलवे रोड, मेन बाजार, पंचरंगा बाजार, सालारजंग गेट व अन्य 30 से अधिक बाजारों से जुड़े संयुक्त व्यापार मंडल व संयुक्त व्यापार मंडल समिति ने शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखने पर सहमति जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES