इजरायल में बड़ा हादसा:धार्मिक त्योहार में भगदड़ मचने से 44 लोगों की मौत, 50 घायल; कुछ लोगों के सीढ़ियों से फिसलने के बाद भगदड़ मचीइजरायल के लाग बी’ओमर त्योहार पर हुए कार्यक्रम में गुरुवार को भगदड़ मचने से 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। कार्यक्रम माउंट मेरन में बताया जा रहा है कि कुछ लोग सीढ़ियों पर फिसल गए। इसके भगदड़ मच गई और बाहर निकले की कोशिश में लोग कुचले गए।
इजरायल में इमरजेंसी सेवाओं के हेड मेगन डेविड एडम ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 5 हेलिकॉप्टर्स बुलाए गए। दर्जनों एंबुलेंस और इमरजेंसी व्हीकल भी मौके पर पहुंच गए।
क्या है लाग बी’ओमर?
यहूदी हर साल लाग बी’ओमर त्योहार मनाने के लिए मेरोन पहुंचते हैं। इस त्योहार को आग जलाकर मनाया जाता है और इस आग के चारों ओर लोग प्रार्थना करते हैं। मेरोन शहर में रब्बी शिमोन बार योचाई का मकबरा है। इजरायली मीडिया के मुताबिक गुरुवार रात एक लाख लोग लाग बी’ ओमर त्योहार में शामिल होने पहुंचे थे।