दैनिक यात्रियों को मिलेगी सुविधा:दिल्ली के लिए आज से चलेगी अनारक्षित श्रेणी की ट्रेन,
April 5, 2021
क्षतिग्रस्त हिस्से की तोड़फोड़:द्वारका एक्सप्रेस-वे का क्षतिग्रस्त हिस्से का आज से हटाया जाएगा मलबा,
April 5, 2021

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र कोरोना की वजह से प्रेक्टिकल एग्जाम में शामिल नहीं हो सके थे

11 जून से पहले छात्रों को और मौका:10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र कोरोना की वजह से प्रेक्टिकल एग्जाम में शामिल नहीं हो सके थेकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देशभर में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर छात्रों को दी बड़ी राहत
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देशभर में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर कोरोना पॉजिटिव छात्रों को बड़ी राहत दी है।

बता दें कि अब कोरोना से संक्रमित होने की वजह से प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकने वाले छात्रों को एक और मौका मिलेगा। 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र जो कोरोना की वजह से प्रेक्टिकल एग्जाम में शामिल नहीं हो सके थे उन्हें 11 जून से पहले एक और मौका दिया जाएगा।

यदि कोई भी उम्मीदवार कोविड से संक्रमित होने होने के कारण प्रेक्टिकल में अनुपस्थित है या उसके परिवार का कोई सदस्य अर्थात, माता, पिता, भाई और बहन को कोविड पॉजिटिव बताया गया है, तो स्कूल 11 जून तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के परामर्श से उचित समय पर ऐसे अभ्यर्थियों का प्रेक्टिकल लेगा। वहीं उम्मीदवार के बैच के अंक अपलोड करते समय, ऐसे उम्मीदवारों के नाम के आगे ‘टी’ अंक अपलोड करने के लिए लिंक पर अपलोड किया जा सकता है।

उम्मीदवार बदल सकते हैं केन्द्र

यदि कोई भी उम्मीदवार कोविड की वजह से किसी अन्य शहर में स्थानांतरित हो गया है और उसने सीबीएसई से प्रेक्टिकल केंद्र को बदलने का अनुरोध किया है, तो उम्मीदवार के बैच के अंक अपलोड करते हुए ऐसे उम्मीदवारों के नाम के आगे ‘टी’ अंक अपलोड करने के लिए लिंक पर अपलोड किया जा सकता है।

लिफाफे पर नाॅट टू बी ओपन का स्पष्ट रूप से हो उल्लेख

प्रेक्टिकल परीक्षा के पुन: संचालन के मामले में ऐसे उम्मीदवारों के अंक मैनुअल अवार्ड सूची में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाते हैं। हालांकि अवार्ड सूची की डुप्लीकेट कॉपी की एक सी कॉपी किसी भी आपात स्थिति के लिए स्कूल द्वारा रखी जा सकती है।

दोनों अवार्ड सूची के लिफाफे को बाहरी परीक्षक और पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर के साथ सील किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय कार्यालय को अंक भेजते समय लिफाफे पर नाॅट टू बी ओपन का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए।

11 जून तक संचालित करने होंगे प्रेक्टिकल

किसी भी स्थिति में स्कूलों को 11 जून 2021 तक किसी भी अनुपस्थित उम्मीदवार के प्रेक्टिकल को फिर से संचालित करना होगा। यदि किसी भी अभ्यर्थी के अंक सीबीएसई के पास उपलब्ध नहीं होंगे, तो उसका परिणाम बिना अंकों के गणना किया जाएगा और परीक्षा उप-नियम के अनुसार स्थिति की सूचना दी जाएगी।

सीबीएसई ने देशभर में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र जो कोरोना की वजह से प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल नहीं हो सके थे उन्हें 11 जून से पहले एक और मौका दिया जाएगा। स्कूलों को कोविड-19 मामले की रिपोर्ट करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES