कैग रिपोर्ट में खुलासा, अतिक्रमण पर जीआईएस व कर्मियों के सर्वे में 900 हेक्टेयर का फर्क,
April 5, 2021
माता मनसा देवी के दर्शन:मां के दरबार में ले जाना होगा आईडी कार्ड,दर्शन के लिए मिलेंगे 15 सेकंड
April 5, 2021

हरियाणा में भीड़ पर पाबंदी:इनडोर में 200 व खुले में 500 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे

हरियाणा में भीड़ पर पाबंदी:इनडोर में 200 व खुले में 500 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगेदाह संस्कार में 50 लोगों की लिमिट, डीएम की मंजूरी के बाद ही कार्यक्रम
नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर सरकार सख्त हो गई है। पाबंदियाें का दौर फिर शुरू होने जा रहा है। राजस्व एवं आपदा विभाग के एडीसी संजीव कौशल की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार, इनडोर में किसी भी कार्यक्रम में 50 फीसदी क्षमता के साथ 200 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं होंगे। जबकि, खुले स्थान में 500 की सीमा कर दी है।

बता दें कि फरवरी में यह सीमा हटा दी गई थी। दाह संस्कार में भी अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं, राजनीतिक से लेकर धार्मिक, शैक्षणिक, खेल समेत हर तरह के कार्यक्रम के लिए डीएम से अनुमति भी लेनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

निर्देश लागू करने को जॉइंट टीमें गठित करेंगे डीसी

सभी डीसी निर्देश लागू करने के लिए जॉइंट इंस्पेक्शन टीम गठित करेंगे। ये टीम जारी गाइडलाइन की जांच करेंगी। जहां भी नियमों का उल्लंघन होते हुए मिलेगा, वहां संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में 1888 नए केस, 6 मरीजों की मौत

प्रदेश में 24 घंटे में 1888 नए पॉजिटिव मिले हैं। 6 ने दम तोड़ दिया। इनमें कैथल से दो कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, करनाल व अम्बाला में एक-एक शामिल हैं। एक दिन में 1110 ठीक हुए हैं। कुल मरीज 2 लाख 98 हजार 877 हो गई है। 3205 की मौत हो चुकी हैं। कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2 लाख 82 हजार 368 हो गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 13,306 पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES