साप्ताहिक पंचांग:5 से 11 अप्रैल तक 4 दिन व्रत और पर्व, चैत्र अमावस्या पर खत्म होगा ये हफ्ताइस सप्ताह बृहस्पति और शुक्र बदलेंगे राशि, बुधवार को है वाहन खरीदारी का विशेष शुभ मुहूर्त
5 से 11 अप्रैल तक व्रत और पर्व के 4 दिन रहेंगे। इस सप्ताह बुधवार को हिंदू कैलेंडर की पहली एकादशी रहेगी। इसके बाद शुक्रवार को प्रदोष व्रत रहेगा। इसी दिन त्रयोदशी तिथि होने से वारूणी पर्व भी रहेगा। इस पर्व पर तीर्थ में स्नान और दान करने की परंपरा है। जिसका कई गुना फल मिलता है। इसके बाद शनिवार को शिव चतुर्दशी पूजा और व्रत किया जाएगा। इस दिन मासिक शिवरात्रि होने से भगवान शिव की विशेष पूजा की जाएगी। इसके अगले दिन यानी रविवार को दर्श अमावस्या पर पितरों की विशेष पूजा और ब्राह्मणों को दान दिया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता खास रहेगा। क्योंकि इन दिनों में नए कामों की शुरुआत करने के लिए एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। खरीदारी के लिए भी सिर्फ 7 अप्रैल बुधवार को वाहन खरीदी का शुभ मुहूर्त है। लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में बृहस्पति और हफ्ते के आखिरी में शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होगा।ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
6 अप्रैल, मंगलवार – बृहस्पति का कुंभ राशि में प्रवेश 7 अप्रैल, बुधवार – वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त 10 अप्रैल, शनिवार – शुक्र का मेष राशि में प्रवेश