मुंबई में कर्फ्यू लगने पर भी IPL मैच नहीं रुकेंगे:BCCI उपाध्यक्ष ने कहा- लीग से पहले खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगनी चाहिए, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में हैंइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन बिना दर्शकों के 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी खिलाड़ियों की सुरक्षा की टेंशन होने लगी है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि IPL शुरू होने से पहले हम खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं।
राजीव के मुताबिक, बोर्ड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है। IPL का 14वां सीजन 52 दिन चलेगा। टूर्नामेंट 9 अप्रैल से शुरू होगा और 30 मई तक चलेगा। यह टूर्नामेंट बायो-बबल में होगा।
महाराष्ट्र में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन
महाराष्ट्र में 9 अप्रैल यानी अगले शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक हर वीकेंड पर लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बसों, ट्रेनों, टैक्सियों सहित आवश्यक सेवाओं और परिवहन की अनुमति रहेगी। ऐसे में IPL के दौरान मुंबई में मैच होने पर भी टीम को कोई समस्या नहीं होगी।
कर्फ्यू लगने पर भी मुंबई में मैच नहीं रुकेंगे
न्यूज एजेंसी ने सूत्र के हवाले से लिखा कि टीम ही नहीं, बल्कि बस और ड्राइवर समेत सभी लोग बायो-बबल में रहेंगे। ऐसे में मैच के दिन होटल से स्टेडियम तक जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सभी का रेग्युलर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। यह उसी तरह होगा जैसा पिछले साल UAE में हुए टूर्नामेंट के दौरान किया गया था। कर्फ्यू लगने के बाद भी होटल से स्टेडियम तक जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
इंदौर और हैदराबाद में भी हो सकते हैं मैच
IPL के सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे। मुंबई में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते इंदौर और हैदराबाद को ऑप्शन के तौर पर चुना गया है। सूत्रों की मानें तो इंदौर और हैदराबाद में मैच कराने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। कुछ मैच यहां कराए जा सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक, प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी: राजीव
राजीव ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों से निपटने का एक ही तरीका है। यह वैक्सीन है। BCCI भी यही मानती है कि खिलाड़ियों को वैक्सीन लगानी चाहिए। कोई नहीं जानता कि कोरोनावायरस कब खत्म होगा और न ही कोई इस वायरस के अंत होने की तारीख बता सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए खेलना आसान नहीं होगा। मेरा मानना है कि अब हमें इस बारे (वैक्सीन लगवाने) में सोचना होगा। खिलाड़ियों को भी लगाना बेहद जरूरी है।
BCCI उपाध्यक्ष से पूछा गया कि खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने के लिए बोर्ड ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखित आवेदन दिया है क्या? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि BCCI ने यह सुझाव दिया और अपनी बात रखी है। हालांकि, खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने के लिए BCCI लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है।
टूर्नामेंट बिना किसी समस्या के होगा
राजीव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BCCI ने सुरक्षा के सभी इंतजाम पहले से ही कर रखे हैं। यही कारण है कि सिर्फ 6 वेन्यू चुने गए, जहां बायो-बबल तैयार किया गया। खतरे को देखते हुए सभी टीमों में खिलाड़ियों को बढ़ाने की अनुमति भी दी गई है। ऐसे में टूर्नामेंट के बिना किसी परेशानी के होने की पूरी संभावना है।सूत्रों की मानें तो मुंबई में कोरोना के मामले बढ़े तो सभी मैचों को शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए इंदौर और हैदराबाद को ऑप्शन के तौर पर चुना गया है। फिलहाल, मुंबई में 4 टीमों ने अपना कैंप लगाया हुआ है। यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स हैं। दिल्ली टीम के बॉलर अक्षर पटेल पहले ही संक्रमित हो चुके हैं।
मुंबई में 10 से 25 अप्रैल के बीच 10 मैच होंगे
लीग स्टेज के 56 में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु में 10-10 मैच खेले जाएंगे। जबकि दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मैच होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह सभी मैच 10 से 25 अप्रैल के बीच होंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा।
तीन खिलाड़ी समेत 20 लोग संक्रमित
IPL का 14वां सीजन शुरू होने से पहले अब तक 3 खिलाड़ी समेत 20 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। खिलाड़ियों में अक्षर के अलावा देवदत्त पडिक्कल और नीतीश राणा हैं। हाल ही में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनर पडिक्कल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, नीतीश 22 मार्च को संक्रमित पाए गए थे। अब उनका टेस्ट निगेटिव है और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी।
शनिवार को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम के 10 स्टाफ मेंबर और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कंटेंट टीम का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया था।