माता मनसा देवी के दर्शन:मां के दरबार में ले जाना होगा आईडी कार्ड,दर्शन के लिए मिलेंगे 15 सेकंड

माता मनसा देवी के दर्शन:मां के दरबार में ले जाना होगा आईडी कार्ड, दर्शन के लिए मिलेंगे 15 सेकंडचैत्र नवरात्र (13-21 अप्रैल) में माता मनसा देवी के दर्शन तभी मुमकिन होंगे, जब आप स्लॉट पहले से बुक कराएं। हर श्रद्धालु को दर्शन के लिए 10 से 15 सेकंड मिलेंगे।

कोविड के मद्देनजर श्राइन बोर्ड ने खास तैयारियां की हैं। श्राइन बोर्ड की ओर से 15 मिनट का एक स्लॉट बुक किया जाएगा। एक स्लॉट में ज्यादा से ज्यादा 180 श्रद्धालु शामिल होंगे। हर श्रद्धालु को माता के दर्शन के लिए 10 से 15 सेकंड मिलेंगे। बुजुर्ग, विकलांग और जिन्हें चलने में दिक्कत है उन्हें 40 सेकंड दिए जाएंगे।

हरेक स्लॉट से 5 मिनट पहले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में एंट्री मिलेगी। श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ एमएस यादव ने बताया- मंदिर में एंट्री से पहले श्रद्धालुओं के हाथ-पैर धुलवाए जाएंगे। उसके बाद थर्मल स्कैनिंग से गुजरना पड़ेगा। हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई लाइन से होते हुए मुख्य मंदिर तक पहुंचेंगे। किसी भी श्रद्धालु को प्रसाद के साथ भीतर नहीं जाने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    हरियाणा में भीड़ पर पाबंदी:इनडोर में 200 व खुले में 500 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे
    April 5, 2021
    आज बॉर्डर से किसान झज्जर में पहुंचकर एफसीआई के कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
    April 5, 2021