क्षतिग्रस्त हिस्से की तोड़फोड़:द्वारका एक्सप्रेस-वे का क्षतिग्रस्त हिस्से का आज से हटाया जाएगा मलबा,
April 5, 2021
बब्याल-चंदपुरा के बीच निर्माणाधीन पुल के वेल पर गार्डर लांचिंग का काम शुरू
April 5, 2021

भाजपा मीडिया प्रभारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी‌ अकाउंट बना लोगों से मांगे हजारों रुपए

जालसाजी की घटना:भाजपा मीडिया प्रभारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी‌ अकाउंट बना लोगों से मांगे हजारों रुपए
भाजपा सदर मंडल के मीडिया प्रभारी एवं सौदागर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल का सोशल मीडिया पर किसी ने फर्जी अकाउंट बनाकर लाेगाें से हजारों की राशि मांगी। इसकी जानकारी अग्रवाल को लगी तो उन्होंने रविवार काे कैंट थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस शिकायत को जांच के लिए साइबर सेल में भेजेगी।

आशीष अग्रवाल पुलिस को बताया कि शनिवार को उन्हें कई जानकारों के फोन आए कि सोशल मीडिया के जरिए उनके नाम से कोई रुपए मांग रहा है। उन्हाेंने जब जांच की तो पता चला कि उनके नाम से किसी ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना लिया। अकाउंट में उन्हीं की फोटो इस्तेमाल की गई है। उनके जानकारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी गई।

सोशल मीडिया पर उनके 25 दोस्तों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट भी कर लिया। जिन लोगों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की उनसे ठग ने 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए मांगे गए। यह राशि ऑनलाइन फोन नंबर 9549384503 गूगल-पे के जरिए ट्रांसफर करने को कहा। अग्रवाल ने बताया कि उनके जानकारों ने राशि ट्रांसफर करने से पहले उन्हें फोन लगाया जिसके बाद उन्हें इस बारे में पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES