भाजपा मीडिया प्रभारी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी‌ अकाउंट बना लोगों से मांगे हजारों रुपए
April 5, 2021
कैंसर का सफल ऑपरेशन:कैंट सिविल अस्पताल में महिला के गर्भाशय कैंसर का सफल ऑपरेशन
April 5, 2021

बब्याल-चंदपुरा के बीच निर्माणाधीन पुल के वेल पर गार्डर लांचिंग का काम शुरू

गार्डर लांचिंग का काम शुरू:बब्याल-चंदपुरा के बीच निर्माणाधीन पुल के वेल पर गार्डर लांचिंग का काम शुरूएजेंसी ने टांगरी नदी में 7 वेल बनाए हैं, जिन पर 24 गार्डर रखकर स्लैब डाली जाएगी
कैंट-साहा हाईवे निर्माण एजेंसी से पहले बब्याल-चंदपुरा के बीच टांगरी नदी पर पुल बना रही एजेंसी ने वेल पर गार्डर लांचिंग का काम रविवार को शुरू कर दिया। इस कार्य काे पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों ने चेक भी किया। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ रितेश अग्रवाल ने बताया कि एजेंसी को पुल निर्माण के लिए जून 2021 तक का समय बढ़ाया था।

इससे पहले एजेंसी को काम खत्म करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा दूसरी एजेंसी को काम में तेजी लाने के आदेश दिए हैं जिसे पुल के दोनों तरफ का एप्रोच रोड बनानी है।

बता दें कि यह पुल करीब साढ़े 10 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। एजेंसी ने टांगरी नदी में 7 वेल बनाए हैं जिन पर 24 गार्डर रखकर स्लैब डाली जाएगी। दूसरी एजेंसी जैसे ही काम पूरा करेगी तो यह रोड आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस पुल के निर्माण की मांग बब्याल मार्केट एसोसिएशन ने गृहमंत्री से की थी। पुल बनने से चंदपुरा में तैयार हो रहेे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का लाेगाें का फायदा होगा। कैंट के लाेगाें की कॉलेज से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES