नाम पर रिएक्शन:खुद को इरा लिखने-बोलने पर भड़की आमिर की बेटी, कहा- मेरा नाम आइरा है, अब गलत बोला तो 5 हजार देने पड़ेंगेआमिर खान की बेटी लगातार सुर्खियों में हैं। पहले अपने डिप्रेशन को लेकर और फिर अपने रिलेशन को लेकर। लेकिन इस बार वे अपने नाम को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल लोग उनके नाम को ‘इरा’ लिखते और बोलते हैं, जबकि उनका नाम ‘आइरा’ है। इस बात पर उनके दोस्त उनका मजाक बनाते हैं। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे खुद अपने नाम को बोलने का सही ढंग बता रही हैं।गलत बोलने या लिखने पर देने होंगे 5 हजार
वीडियो में आइरा कह रही हैं कि- मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि लोग मुझे इरा कहते हैं। इसलिए मैंने फैसला किया है कि हमारे पास एक स्वैर जार है, मेरा नाम आई-रा है, और आज के बाद जो कोई भी मुझे इरा कहेगा उसे 5 हजार रुपए उसे स्वैर जार में डालने होंगे। जिसे मैं हर महीने या साल के आखिर में डोनेट करूंगी।
ये हैं आइरा की मौजूदा लाइफ
बात अगर आमिर की बेटी के फिल्मों में वर्किंग की करें तो वे कैमरे के सामने नहीं आई हैं। 2019 में उन्होंने यूरिपेडस मेडिया नाटक से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। जिसमें हेजल कीच और उनके भाई जुनैद खान लीड रोल में थे। पिछले महीने वैलेंटाइन डे पर आइरा ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है।