जावेद अख्तर मानहानि केस:कंगना रनोट के आवेदन पर फैसला 5 अप्रैल तक सुरक्षित
April 5, 2021
तालिबानियों पर एयरस्ट्राइक:अफगानिस्तान के कंधार में हुई एयरस्ट्राइक में 80 से ज्यादा आतंकी ढेर
April 5, 2021

नामकरण:सिंगर नीति मोहन ने पूछा कपिल शर्मा से बेटे का नाम, कॉमेडियन ने कहा

नामकरण:सिंगर नीति मोहन ने पूछा कपिल शर्मा से बेटे का नाम, कॉमेडियन ने कहा- हमने उसका नाम त्रिशान रखा हैकपिल शर्मा ने अपने बेटे का नाम त्रिशान रखा है। इस बात की जानकारी उनके जन्मदिन पर सामने आई। गौरतलब है कि कपिल ने दो दिन पहले ही अपना 40वां जन्मदिन मनाया, जिसके लिए कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। इस बीच सिंगर नीति मोहन ने उनसे जब बेबी का नाम पूछा तब कपिल ने यह राज खोला।बर्थडे विश देकर पूछा सिंगर ने नाम
नीति ने कपिल को विश करते हुए लिखा था- हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट कपिल पाजी, आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार। अब तो बेबी का नाम बता दो। इस पर कपिल ने लिखा- धन्यवाद नीति, उम्मीद करता हूं आप अपना बहुत अच्छे से ख्याल रख रही होंगी। हमने उसका नाम त्रिशान रखा है।

गौरतलब है कि कपिल के घर दो महीने पहले ही बेटे का जन्म हुआ है। इससे पहले 2019 में कपिल-गिन्नी के घर बेटी अनायरा ने जन्म लिया था। कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से दिसंबर 2018 में शादी की थी।

मई से होगी कॉमेडी शो की वापसी
कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखकर सरकार कई नए गाइडलाइन बना रही है। ऐसे में कुछ महीनों तक शो में लाइव ऑडियंस आने की भी कोई संभावना नहीं है। फिल्में भी रिलीज नहीं हो रही हैं, इसलिए बॉलीवुड एक्टर्स किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो पर नहीं आ रहे हैं। जब तक हालत नार्मल नहीं हो जाते, मेकर्स इस पर काम शुरू नहीं करेंगे। ‘द कपिल शर्मा शो’ का आखिरी एपिसोड 31 जनवरी 2021 को टेलीकास्ट किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES