पर्यटकों से गुलजार है कश्मीर:तीन दशक में पहली बार घाटी के सभी 10 जिलों में जा सकेंगे सैलानी,
April 5, 2021
हिंदू कैलेंडर की पहली एकादशी 7 को:होली और नवरात्रि के बीच पड़ने वाली ये एकादशी दिलाती है
April 5, 2021

त्तीसगढ़ की रणनीति असम में भी:इस बार पिछले चुनावों से मजबूत; मुख्यमंत्री भूपेश ने सभी विधानसभा

छत्तीसगढ़ की रणनीति असम में भी:इस बार पिछले चुनावों से मजबूत; मुख्यमंत्री भूपेश ने सभी विधानसभा सीटों पर अलग-अलग रणनीति बनाईछत्तीसगढ़ की रणनीति असम में भी:इस बार पिछले चुनावों से मजबूत; मुख्यमंत्री भूपेश ने सभी विधानसभा सीटों पर अलग-अलग रणनीति बनाईमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता जिस उत्साह के साथ काम कर रहे है उसने कांग्रेस को न सिर्फ भाजपा के सामने मुकाबले में खड़ा किया बल्कि जीत की उम्मीद के साथ सरकार बनाने का जोश भी दिखाई दे रहा है। एआईसीसी के सचिव और प्रदेश प्रभारी विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस इस बार जिस तरीके से चुनाव लड़ रही है उसे असम की जनता भी हाथों हाथ ले रही है।

तीन मंत्री भी कांग्रेस के साथ
इस बार सबसे दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के साथ सरकार में रहने वाली बोडोलैंड पीपुल फण्ड इस बार कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में है और भाजपा सरकार में मंत्री रहे चंदन ब्रह्मा, प्रोमिला रानी ब्रह्मा और एक अन्य इस बार कांग्रेस के पक्ष में चुनाव लड़ रहे हैं।

ये डालेगा परिणाम पर असर
भाजपा और असम गण परिषद एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन भाजपा ने एजीपी के 14 में से सिर्फ 4 विधायको को ही टिकट दी है। यानी एजीपी के 10 विधायकों की टिकट काटकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने बोडोलैंड के सभी 12 विधायकों को टिकट दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES