अफसर नलिन प्रभात पर मेहरबानी:​​​​​​​दंतेवाड़ा के ताड़मेटला में 76 जवानों की शहादत के वक्त DIG थे नलिन,
April 5, 2021
बंगाल की CM को EC का जवाब:चुनाव आयोग ने ममता के आरोपों को खारिज किया
April 5, 2021

गृह मंत्री का असम दौरा टला:सुकमा-बीजापुर में हुए नक्सलियों के हमले के बाद अमित शाह की रैलियां रद्द

गृह मंत्री का असम दौरा टला:सुकमा-बीजापुर में हुए नक्सलियों के हमले के बाद अमित शाह की रैलियां रद्द; रिव्यू मीटिंग के लिए दिल्ली वापस गएछत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में हुए नक्सलियों के हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा रद्द हो गया है। असम में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले रविवार को शाह असम में 3 रैलियां करने वाले थे। शाह की रैलियां सरभोग, भबानीपुर और जलुकबरी में होनी थी।

उन्होंने कहा कि अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दोनों ओर नुकसान हुआ है। जवानों के परिवार को नमन करता हूं। जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि मुझे अभी असम में दो रैलियां करनी थीं लेकिन छत्तीसगढ़ हमले के बाद अब में अपना दौरा रद्द कर रहा हूं। मैं अभी दिल्ली वापस जा रहा हूं। वहां हालात की समीक्षा के लिए मीटिंग करूंगा।

पहले भी राहुल गांधी पर भी हमला बोल चुके
इससे पहले जोनाई में शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि तरफ तो कांग्रेस असम की अस्मिता बचाने की बात करती है और दूसरी तरफ ऐसे व्यक्ति की पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है, जो यहां घुसपैठ को बढ़ावा देता है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि इस तरह कैसे असम की अस्मिता की बचेगी?

असम में तीन चरणों में चुनाव
असम की 126 सीटों के लिए 3 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 27 मार्च और दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। राज्य में तीसरे और आखिरी चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है।। पहले चरण में 47 और दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए मतदान हुआ था। बची हुई 40 सीटों के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा। मतगणना 2 मई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES