कैसे रुकेगा कोरोना:नेहा धूपिया ने दिल्ली एयरपोर्ट की फोटो शेयर कर लिखा- प्लीज मास्क लगाएं, दूरी रखें, आखिर कितनी बार ये बात बताएंकोरोना वायरस ने पूरी ताकत से दोबारा हमला किया है। लेकिन लोग इसकी परवाह किए बिना अभी भी बिना मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग के घूम रहे हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाती एक तस्वीर दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आई, जिसे नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।पोस्ट में लिखा लोग क्या कर रहे हैं
नेहा ने लिखा- सुबह एयरपोर्ट पर लोग लाइन में कूदे पड़े थे, सफाई दी- हम लेट हो रहे हैं और हम लोग सुबह जल्दी उठें हैं लाइन में लगने के लिए। मास्क आधे पहने, ठोढी पर। सफाई- कम्फर्टेबल नहीं है। हम अपने पहने रहे कम से कम निर्देशों तो मान रहे हैं। समझो यार, हमारे लिए और हमारे आस-पास के लोगों के लिए बेहतर बनो।भीड़ का फोटो किया शेयर
नेहा ने दूसरे पोस्ट में भीड़ का फोटो शेयर करते हुए लिखा- साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का भी कोई मतलब नहीं। प्लीज मास्क पहनो। सैनिटाइज करो और दूरी बनाकर रखो। आखिर और कितनी बार हमें इस बात को दोहराना होगा। अपने लिए, हमारे लिए।