करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा:सफाई कर्मचारियों का वेतन 2 हजार रु. तक बढ़ा, 5 लाख रु. का बीमा भी होगाकरनाल में सफाई मित्र उत्थान सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों के वेतन व बीमा से जुड़ीं दो घोषणाएं कीं। सीएम ने ग्रामीण सफाई कर्मचारी का वेतन 14 हजार, शहरी का 16 हजार और सीवरेज मैन का 12 हजार रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान किया। साथ ही समय पर वेतन भुगतान की भी व्यवस्था की है।
इसके लिए उपायुक्त को 1 करोड़ की राशि रिजर्व कर दी गई है। यदि समय पर वेतन नहीं मिला तो अगले माह 500 रु. हर्जाने के साथ वेतन मिलेगा। इसके साथ ही 5 लाख रुपए का बीमा भी होगा। उन्होंने कहा कि अनुभव के आधार पर सफाई का ठेका दिया जाएगा।मौत पर परिजनों को 5 लाख रु. की मदद
अब सीवर से अलग डयूटी पर मृत्यु होने पर परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। ड्यूटी न करते हुए निधन पर 2 लाख रु. की मदद दी जाएगी। 1.80 लाख या इससे कम सालाना आय वाले कर्मचारी के बच्चों की पढ़ाई के लिए बिना गारंटी ऋण लिया जा सकेगा।