मुंबई में कर्फ्यू लगने पर भी IPL मैच नहीं रुकेंगे:लीग से पहले खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगनी चाहिए
April 5, 2021
CSK को नहीं मिल रहा हेजलवुड का रिप्लेसमेंट:स्टेनलेक और टॉपली ने कोरोना की वजह से जुड़ने से मना किया
April 5, 2021

ओलिंपिक के लिए शूटिंग टीम घोषित:पिछले महीने वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाली चिंकी को रिजर्व में रखा

ओलिंपिक के लिए शूटिंग टीम घोषित:पिछले महीने वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाली चिंकी को रिजर्व में रखा, वर्ल्ड नंबर-1 इलावेनिल 15 सदस्यीय टीम में सिलेक्ट
टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारत की 15 सदस्यीय शूटिंग टीम की घोषणा कर दी गई। यह टीम नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने रविवार को घोषित की। चिंकी यादव को रिजर्व में रखा गया है। उनसे सभी को गोल्ड की उम्मीद है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड ही जीता था। टोक्यो ओलिंपिक इसी साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं।

वर्ल्ड की नंबर-1 शूटर इलावेनिल वालारिवन को टीम में शामिल किया गया। उन्हें चिंकी की जगह टीम में जगह मिली है। चिंकी ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर चुकी हैं। निशानेबाजी में ओलिंपिक कोटा देश को मिलता है, ना कि इसे हासिल करने वाले निशानेबाज का होता है।

चिंकी और अंजुम रिजर्व में
कोरोना को देखते हुए NRAI ने सभी इवेंट में 2-2 रिजर्व शूटर रखे हैं। 25 मीटर पिस्टल और राइफल 3 पोजीशन इवेंट के लिए चिंकी और अंजुम को रिजर्व में रखा है। सिलेक्शन कमेटी ने शूटर्स के सिलेक्शन के लिए उनके पिछले 4 सालों के प्रदर्शन को देखा।

मनु भाकर को दो इवेंट में जगह मिली
मनु भाकर को वुमन्स एयर पिस्टल के दोनों इवेंट रखा गया है। उन्हें 25 मीटर पिस्टल में अनुभवी राही सरनोबत, जबकि 10 मीटर पिस्टल में यशस्विनी सिंह देसवाल के साथ जगह मिली है। 2018 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सबसे पहले ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली अंजुम मौदगिल और अपूर्वी चंदेला को तेजस्विनी सावंत के साथ राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के लिए चुना गया। अपूर्वी और इलावेनिल 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शामिल होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES