400 साल पुराने आइलैंड पर रुक सकेंगे लोग:अमेरिका के आइलैंड पर बना पहला होटल, 32वें राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है द्वीपअमेरिका के 400 साल पुराने एक आइलैंड पर पहला होटल तैयार हुआ है, जिसे 1 जून को खोला जाएगा। 18 मंजिला इस होटल में 244 कमरे और 2000 किताबों वाली लाइब्रेरी समेत तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं। यह आइलैंड न्यूयॉर्क का टेक हब है, जहां रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं, लेकिन अब तक ठहरने की व्यवस्था नहीं थी। इस होटल के खुल जाने के बाद पर्यटक यहां रुकने का आनंद ले सकेंगे।वर्ष 1637 में खरीदा गया था यह आइलैंड
यह आइलैंड 1600 के आसपास बनाया गया था। इस पर नीदरलैंड्स के लोगों का कब्जा था। तब उसका नाम ब्लैकवेल आइलैंड था। लेकिन 1637 में मूल रूप से अमेरिकियों ने इसे खरीद लिया था। इसके बाद 1950 के दशक में उसका नाम 32वें राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया।
3.21 किमी लंबा है यह आइलैंड
18 मंजिला होटल बना है इस पर
244 कमरे हैं इस होटल में
01 जून को खोला जाएगा इसे